मधेपुरा : प्रभारी मंत्री संजय झा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर किया कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक   

मधेपुरा : प्रभारी मंत्री संजय झा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर किया कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री सह बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के साथ आयोजित की गई. जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा द्वारा मंत्री संजय झा को जिले भर में कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिए की गई तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी  दी गई.

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए मेडिकल कॉलेज एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केंद्र तथा सभी पीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन, बेड, जीवन रक्षक दवा, वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग कार्य, एंबुलेंस आदि की समुचित व्यवस्था की गई है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले भर मे लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है, ताकि जिला वासियों को महामारी से सुरक्षा प्रदान किया जा सके. जिले भर में कोविड-19 संक्रमितों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था पर मंत्री द्वारा संतोष प्रकट किया गया.

Sark International School

उन्होंने कहा की जिला प्रशासन के द्वारा लोगो को शादी समारोह या अन्य किसी उत्सव में भाग नहीं लेने के लिये प्रोत्साहित किया जाय. कोरोना महामारी से निपटने के लिए जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीना द्वारा किए जा रहे कार्यों को मंत्री ने सराहते हुए उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news
Sark International School