मधेपुरा IMA का सराहनीय कदम, कोरोना संबंधित मुफ्त डॉक्टरी परामर्श के लिए जारी किया मोबाइल नंबर

Photo : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : कोरोना की दूसरी लहर का असर जिले में देखने को मिलने लगा है. जिसके बाद से राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कोरोना रोकथाम के लिए कई कड़े कदम उठाये हैं. इसी बीच मधेपुरा आईएमए ने बेहद सराहनीय कदम उठाया है. आईएमए ने कोरोना पीड़ित मरीजों की मदद के लिए अपने 14 डॉक्टरों का मोबाइल नंबर जारी कर दिया है. कोरोना पीड़ित मरीज व अन्य लोग इन नंबरों पर संपर्क कर मुफ्त परामर्श ले सकते हैं. आईएमए के सेक्रेटरी डा डीके सिंह ने यह 14 चिकित्सकों का नंबर जारी किया है. इसके अलावा आईएमए के सेक्रेटरी डा डीके सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा लागू की गई कोविड गाइडलाइन का भी स्वागत किया है. उन्होंने लोगों को बेवजह बाहर निकलने के बजाय घर में ही रहने की सलाह दी है.

आठ से 10 कोरोना संबंधित मुफ्त डॉक्टरी परामर्श :

डा डीके सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना के बढ़ते महामारी को देखते हुए आईएमए ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में आम लोगो की सुविधा के लिए एवं चिकित्सीय परामर्श के लिए चिकित्सकों का मोबाइल नंबर जारी किया है. लोगों को फोन के माध्यम से इन 14 डॉक्टरों के द्वारा बेहतर परामर्श उपलब्ध कराई जायेगी. सभी डॉक्टर से सुबह आठ बजे से 10 बजे तक कोरोना संबंधित मुफ्त डॉक्टरी परामर्श लिया जा सकता है.

जारी किए गए डॉक्टरों के नाम व मोबाइल नंबर  

डॉ. मिथिलेश कुमार :- 7004774633

डॉ. एसएन यादव :- 9431448355

डॉ. दिलीप कुमार सिंह :- 8084991330

डॉ. विनीत मिश्रा :- 9801017285

डॉ. राज किशोर सिंह :- 9431600628

डॉ. हिरेंद्र :- 9546713718

डॉ. दानिश अख्तर :- 7979803338

डॉ. राकेश रोशन :- 7970534814

डॉ. बीएन भारती :- 9431254933

डॉ. पीके मधुकर :- 8340127927

डॉ. आलोक कुमार निरंजन :- 9430631103

डॉ. रश्मि भारती :- 9576042167

डॉ. नायडू कुमारी :- 9472263906  

डॉ. डीके यादव :- 9431889114

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news