नालंदा : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून और महंगाई के खिलाफ किया अनोखा प्रदर्शन

Photo : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

नालंदा/बिहार : जिला कांग्रेस कमेटी नालंदा के द्वारा किसानों के समर्थन में एवं केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी बिल तथा महंगाई एवं नौजवानों के बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजेंद्र आश्रम से चलकर अस्पताल चौराहा तक निकाला गया।Photo : www.therepublicantimes.co

दिलीप कुमार ने कहा कि आज 3 महीने से ज्यादा समय से देश के किसान आंदोलन पर बैठे हुए है और उनके जायज़ मांगों को मानने से सरकार इंकार कर रही है। कमरतोड़ महंगाई चाहे पेट्रोलियम, रसोई गैस और घरों में उपयोग में आने वाले सभी समानों की कीमतें आसमान छू रही है। ₹400 वाला रसोई गैस 950 के करीब पहुंच चुका है ₹900 की तेल 2100 रुपए हो चुका है। देश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। सिर्फ कोरोना काल  में ही चार करोड़ युवाओ रोजगार को खोया है, 6 वर्षों से बंद पड़े बहाली के चलते भी करीब 4 करोड़ जिन लोगों को नौकरियां मिलनी थी वह भी सड़क पर घूम रहे हैं ,नौकरी करने वालों को भी डर सता रहा है कि उनका क्या होगा।  देश पूरी तरह से अराजकता के चंगुल में चला गया है छात्र हड़ताल, संविदा कर्मी, बैंक कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल कर रहे हैं, हड़ताल का दौर चल रहा है।Photo : www.therepublicantimes.co

Sark International School

 प्रदर्शन मे चार चक्का गाड़ी को रस्सी से खींच कर एवं दो पहिया वाहन को तेल समाप्त होने के कारण ठेला पर रखकर एवं साथ ही सरसों तेल का टीना सर पर रख कर किसान का धान का निवारी एवं हल को कंधे पर रखकर किसान विरोधी केंद्र एवं राज्य सरकार के हाय हाय नारों के साथ कांग्रेसी सड़क पर चल रहे थे। दिलीप कुमार ने भी जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आज जो लोग खुश हैं बहुत जल्द वह भी उदास नजर आएंगे क्योंकि महंगाई सभी के लिए डायन के समान है। उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा में विधायकों के साथ जो घटना घटी विधायकों को सिर्फ धक्का देकर ही नहीं लात और घूंसे से पीटा गया इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है विधायक और सांसदों का यह हाल है ।  5 दिन पहले विधानसभा में वर्तमान मंत्री के द्वारा आसन पर बैठे विधानसभा अध्यक्ष को औकात में रहने की टिप्पणी करने वाले मंत्री एवं विधायकों पर क्या कार्रवाई की गई, जनता पूरी तरह से हर दृश्य को देख रही है। राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा कि जब तक इस तरह की गूंगी बहरी सरकार देश एवं राज्य पर राज करती रहेगी  पूरा देश एवं राज्य की जनता महंगाई एवं भ्रष्टाचार से पिसती रहेगी, उन्होंने कहा कि जब तक महंगाई कम नहीं होती है जब तक किसान का बिल वापस नहीं लिया जाता है तब तक हम लोगों का आंदोलन चलता रहेगा।

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

Spread the news
Sark International School