एआईएसएफ जिला कनवेंशन में पच्चीस सदस्यीय जिला परिषद्,सात सदस्यीय कार्यकारिणी व पांच सदस्यीय सचिव मण्डल का गठन

Photo : www.therepublicantimes.co
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : वाम छात्र संगठन एआईएसएफ का जिला कनवेंशन प्राथमिक विद्यालय खुरेसान, बनमा, इटहरी  परिसर में आयोजित किया गया। कनवेंशन में छात्रों की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया।

विज्ञापन

कनवेंशन में आए अतिथियों व छात्रों का स्वागत करते हुए एआईएसएफ के पूर्व छात्र नेता व सीपीआई के जिलामंत्री विजय कुमार यादव ने कहा कि यह कनवेंशन विषम हालात में आयोजित किया जा रहा है कोरोना के कारण शिक्षा पर सर्वाधिक दुष्प्रभाव पड़ा है, इससे निकलने में यह कनवेंशन और आगामी राज्य सम्मेलन अहम भूमिका अदा करेगा । उन्होंने कहा कि इस संगठन का गौरवशाली इतिहास रहा है इससे जुड़कर इसे और मजबूत करने की जरूरत है।

कनवेंशन का उद्घाटन करते राज्य पर्यवेक्षक संगठन के राज्य उपाध्यक्ष सह बीएनएमयू प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि एआईएसएफ देश का पहला छात्र संगठन होने का गौरव रखता है, आजादी के आंदोलन में शामिल होने का एकमात्र गौरव इस संगठन को प्राप्त है। स्थापना काल से लगातार यह संगठन शिक्षा व समाज के सृजन को तत्पर है। बिहार में एआईएसएफ के आंदोलन का फल है कि गर्ल्स व एससी,एसटी को निशुल्क शिक्षा शुरू किया गया है। संगठन  समान शिक्षा प्रणाली लागू करवाने को लगातार प्रयासरत है। उन्होंने 19-21 मार्च को सिवान में होने वाले राज्य सम्मेलन में बड़ी से बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व छात्र नेता सह रायपुर मुखिया राजकुमार चौधरी ने कहा कि भारत का इतिहास रहा है कि जब जब समस्याएं मुखर हुई तब – तब एआईएसएफ ने उसके निदान में बढ़ – चढ़ कर भाग लिया। एआईएसएफ दरभंगा के मोहम्मद मोबिंव राज्य परिषद् सौरभ कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस कनवेंशन से तैयार टीम छात्रों की आवाज बनेगी और उनके मुद्दों  के निदान में हमेशा अग्रिम पंक्ति में आवाज उठाने का काम करेगी छात्र नेता शिक्षक केसरी कुमार ने कहा कि एआईएसएफ सहरसा में हमेशा शैक्षणिक माहौल बनाने में सक्रिय रहा है इस कनवेंशन से निकली टीम मजबूती से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का काम करेगी।

विज्ञापन

कार्यकम को पूर्व राज्य उपाध्यक्ष शंकर कुमार,उमेश चौधरी,अजित सिंह,उमेश पोद्दार,विनय कुमार वर्मा ने भी संबोधित किया। इस दौरान एआईएसएफ के राज्य सम्मेलन का पोस्टर भी अतिथियों द्वारा जारी किया गया। रजनीकांत बने अध्यक्ष,आलोक सचिव :  जिला कनवेंशन में राज्य पर्यवेक्षक हर्ष वर्धन सिंह राठौर की निगरानी में पच्चीस सदस्यीय जिला परिषद्,सात सदस्यीय कार्यकारिणी व पांच सदस्यीय सचिव मण्डल का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से रजनीकांत कुमार को अध्यक्ष, आलोक कुमार को सचिव, मो आकिब हुसैन को उपाध्यक्ष, रूपेश चौधरी को संयुक्त सचिव, प्रेम शंकर को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

इस अवसर पर अमन, मोनू, राजीव, अमित, राहुल, रूपेश, देंजिल, सुधीर, मयंक,शंकर आदि उपस्थित रहे।

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

Spread the news