मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : महाशिवरात्रि के अवसर पर तमौत परसा के वार्ड 11 नरहा टोला स्थित शिव मंदिर में गुरूवार को शिवलिंग स्थापना को लेकर 501 कन्याओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अष्टयाम सह संकीर्तन कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणो में काफी उत्साह देखने को मिला। टोले सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय का माहौल कायम है। आलौकिक झांकियों से सुसज्जित कलश यात्रा में 501 कन्याएं शामिल हुई ।
कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर लगभग 5 किलोमीटर दूरी तय कर गोधिया घाट में जल भरकर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचे। इस दौरान गाजे बाजे के साथ महिला व पुरूषों ने बोल-बम, हर-हर महादेव का जयकारा लगा रहे थे। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गोधिया घाट में कलश भरकर तमौत परसा नरहा पहुंचकर कलश यात्रा का समापन किया गया।
कलश यात्रा में आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज यादव, रामसागर यादव, विजय यादव, भोली महात्मा, जयबल्लभ यादव, महेंद्र यादव, प्रमोद यादव, उपेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, श्याम यादव, इंद्रभूषण कुमार, रंजू कुमारी, सुनील कुमार सुमन, अरविंद कुमार, अनिल कुमार सहित दर्जनो श्रद्धालु शामिल थे।