सुपौल : सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत

Photo : www.therepublicantimes.co
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के हरिहरपुर गाँव स्थित कबीर कृपानाथ हाई स्कूल और मध्य विद्यालय रामपुर के बीच एसएच 91 पर सोमवार की देर संध्या सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई । बाईक चालक का मौत घटना स्थल पर ही हो गया। जबकि दूसरे घायल युवक को इलाज के लिए पूर्णियां ले जाने के दौरान उनकी मौत रास्ते मे ही हो गई । बताया जाता है कि माधोपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर नौ निवासी गुलाबचंद मशैता के तीन पुत्रो में से सबसे बड़े पुत्र 34 वर्षीय संतोष कुमार सुमन जो माधोपुर पंचायत के वर्तमान पंचायत समिति सदस्य भवेश यादव का चचेरा भाई बताया जा रहा है।

जानकारी अनुसार संतोष कुमार सुमन गाँव से ही अपने रिश्तेदार के यहॉ से भोज खाकर घर वापस जा रहा था, उसी क्रम में कबीर कृपानाथ स्कूल मोड़ के पास एसएच 91 पर रात्र के लगभग 9 बजे में छातापुर की ओर से तीव्र गति आ रही बाईक चालक ने अनियंत्रित होकर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर जोर से लगने कारण बाईक चालक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया । चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपड़ोस के लोग पहुँचा तो देखा कि एक युवक बाईक के पास गिरा हुआ है वही दूसरा कुछ दूरी पर चिल्ला रहा है । देखते ही देखते भीड़ एकत्रित हो गई तबतक में जख़्मी संतोष के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों द्वारा आननफानन में जख्मी संतोष को अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज ले जाया गया । जहां डॉक्टर ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया । पूर्णिया पहुँचने से पहले ही रास्ते मे संतोष की मौत हो गई ।

इधर ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई । सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुँचा और बाईक को अपने कब्जे में लेकर बाईक चालक को एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाँ मौजूद डॉ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । बताया जाता है कि संतोष अपने घर पर ही कम्प्यूटर क्लास और सीएससी सेंटर चला रहा था।

 पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई । संतोष के  पिता गुलाबचंद मशैता, मां शुशीला देवी रो रोकर बेहोश बनी हुई थी । वहीं मृतक बाइक चालक का पहचान बलुआ थाना क्षेत्र के मटियारी वार्ड नंबर चार निवासी चंदेश्वर सरदार का 21 वर्षीय पुत्र शिव कुमार सरदार  के रूप में हुई है। जो त्रिवेणीगंज के लक्ष्मीनियाँ गांव से अपने बहन को ससुराल पहुंचाकर घर लौट रहा था। मृतक बाइक चालक अविवाहित है और बीए पार्ट 1 का छात्र था। जो तीन भाई एक बहन है ।

इस बावत थाना अध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि दोनों युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है, घटना के बावत आवश्यक कार्यवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि युवा वर्गों द्वारा बाइक का परिचालन तेज रफ्तार में किया जा रहा है, जिसको लेकर छातापुर पुलिस ने कमर कस ली है, तेज रफ़्तार में गाड़ी चलाने वाले युवक पकड़े जाने पर उनके  विरुद्ध कानूनी कार्यवाई की जाएगी ।

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

Spread the news