मधेपुरा पुलिस को फिर मिली बड़ी कामयाबी, पाँच शातिर अपराधी को असलहा और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

www.therepublicantimes.co
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद पुलिस अधीक्षक, उदा. अनुमंडल पुलिस पदा. थानाध्यक्ष एवं अपराधी फ़ोटो : द रिपब्लिकन टाइम्स
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों की अब खैर नहीं है, क्योंकि मधेपुरा पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने और उन्हें गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में भेजने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाकर बेलगाम हो चुके अपराधियों की ना सिर्फ नींद हराम कर दी है बल्कि लूट डकैती और हत्या जैसे संगीन अपराध को अंजाम देने वाले कई कुख्यात अपराधियों को भारी मात्रा में गैर कानूनी असलहा और नकदी के साथ गिरफ्तार कर जेल के सलाखों में पीछे भेज दिया है, मधेपुरा पुलिस का कहना है कि इस कारवाई से ना सिर्फ लोकल अपराधी गिरोह बल्कि अंतरजिला गिरोह के सक्रिय और शातिर अपराधियों हौसले को भी पस्त करने का काम मधेपुरा पुलिस ने किया है ।  

ख़बर से संबंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Sark International School

वहीं इसी कड़ी में मधेपुरा पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी, जिले के पुरैनी थाना में पुलिस ने 18फरवरी की रात तीन अपराधियों को एक अवैध देशी कट्टा और 04 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, वहीं गिरफ्तार अपराधियों के निशानदही पर जिले के बिहारीगंज और ग्वालपाड़ा में हुए मोटर साइकिल लूट कांड में भी दो अपराधी की गिरफ़्तारी अमल में लाई गई है और साथ ही पुलिस ने उक्त दोनों लूटकांड में लूटी गई दो मोटरसाइकिल और एक मोबाइल को भी बरामद करने में सफलता पाई है ।

पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधियों से पूछता के क्रम में पता चला है कि 18 फरवरी की रात में पुलिस गिरफ्त में आए तीनों अपराधी पिछले कुछ महीनों से जिले के उदाकिशुनगंज अनुमडल एवं जिले के सीमावर्ती इलाके में मोटर साईकिल लूट की घटनाओं  को अजाम दे रहे है और 18फरवरी को भी पुरैनी थाना क्षेत्र में मोटर साईकिल लूट की घटना को अजाम देने को लिए आये थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया, पुलिस के सामने तीनो अपराधकर्मियों ने अब तक 08 मोटर साईकिल लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि इन अपराधकर्मियों का एक गिरोह है, जिसके द्वारा मोटर साइकिल लूटने, छुपाने एवं बेचने का काम किया जाता है।

गिरफ्तार अपराधकर्मी : 

〉〉〉 विशाल कुमार पिता बनारसी पासवान स० ग्वालपाड़ा, थाना ग्वालपाडा, जिला मधेपुरा 

〉〉〉 विकास कुमार पिता इंद्रचाँद शर्मा साकिन-राजपुर सरसडी, थाना-ग्वालपाड़ा जिला मधेपुरा।

〉〉〉 सुमन सौरभ पिता अमर यादव सा० राजपुर सरसडी थाना-ग्वालपाडा जिला मधेपुरा।

〉〉〉 सोनू कुमार पिता विनय यादव, सा० सरसडी थाना-ग्वालपाडा जिला मधेपुरा

〉〉〉 पप्पू कुमार पिता- रामजी यादव साकिन टिक्कड़ टोला, थाना-ग्वालपाड़ा, जिला मधेपुरा

वहीं 17फरवरी 2021 को जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र मिथुन कुमार उर्फ मंटु साह को गोली मार कर जख्मी कर देने के मामले में एक अपराधी मो0 नियामुल उर्फ नट्टा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ अपराधियों के द्वारा एक युवक को गोली मारी गई थी इस मामले में जखमी युवक की माँ के फर्दबयान पर उदाकिशुनगंज थाना में आईपीसी की धारा 326/307/34 के तहत तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था, एसपी ने बताया कि इस कांड के मुख्य अभियुक्त मो0 नियामुल उर्फ नट्टा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि फरार चल रहे रहे दो अपराधी, मो सरफराज और मो0 नियाजुल की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही रही है जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

Spread the news
Sark International School