BNMU : पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू

www.therepublicantimes.co
फ़ाइल फ़ोटो : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने गुरुवार से पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गुरुवार से विश्वविद्यालय द्वारा छात्र छात्राओं का आवेदन लिया जा रहा है. परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राएं पीएचडी ऐडमिशन टेस्ट 2020 के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ 18 फरवरी से लेकर एक मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन विश्वविद्यालय के यूएमआईएस पोर्टल द्वारा ऑनलाइन भरा जायेगा. साथ ही आवेदन में लगने वाला शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा किया जायेगा. वहीं विलंब शुल्क के साथ छात्र-छात्राएं दो मार्च से छह मार्च तक यूएमआईएस पोर्टल द्वारा आवेदन जमा कर सकते हैं.

15 मार्च को परीक्षा, मई के प्रथम सप्ताह में परिणाम प्रकाशित : परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2020 की परीक्षा के लिए सामान्य, बीसी, इबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कोटि के छात्र-छात्रओं को आवेदन शुल्क के तीन सौ रुपये एवं परीक्षा शुल्क 15 सौ रुपये यानी 18 सौ रुपये खर्च करने होंगे. साथ ही पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग एवं महिला छात्रों को पैट-2020 का परीक्षा प्रपत्र भरने में आवेदन शुल्क के तीन सौ रुपये एवं परीक्षा शुल्क 12 सौ रुपये यानी 15 सौ रुपये खर्च करने होंगे. उन्होंने बताया कि विलंब शुल्क को लेकर छात्र-छात्राओं को दो सौ रुपया अतिरिक्त जमा करना होगा. साथ ही परीक्षा 15 मार्च को आयोजित किया जायेगा एवं मई के प्रथम सप्ताह में परीक्षा परिणाम प्रकाशित किया जायेगा.

Sark International School

चार संकायों के 19 विषयों के लिए 392 रिक्तियां जारी : परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि पीएचडी ऐडमिशन टेस्ट 2020 के लिए विश्वविद्यालय द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में चार संकायों के 19 विषयों के लिए 392 रिक्तियां जारी की गई है. जारी अधिसूचना के अनुसार गृह विज्ञान विभाग में रिक्तियां शून्य है. जिन विषयों में रिक्तियां है, उसी विषय का आवेदन छात्र-छात्रओं से लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि हिंदी में 17, मैथिली में 26, फिलोसोफी में 25, संस्कृत में 03, उर्दू में 10, अंग्रेजी में 62, इकोनॉमिक्स में 29, भूगोल में 09, इतिहास में 60, राजनीति विज्ञान में 08, मनोविज्ञान में 10, सोशलॉजी में 35, बॉटनी में 12, केमिस्ट्री में 21, फिजिक्स में 20, मैथमेटिक्स में 14, जूलॉजी में 26 एवं वाणिज्य विभाग में 05 रिक्तियां है.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news
Sark International School