मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिषर में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में छात्र-छात्राओं की समस्या-समाधान, किसान आंदोलन एवं 21 फरवरी को मधेपुरा में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पर विचार हुआ.
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि छात्रों के समस्याओं का संकलन किया जायेगा एवं समस्याओं को सूचीबद्ध कर विश्वविद्यालय प्रशाषन से वार्ता की जायेगी, ताकि छात्र-छात्राओं के समस्या का समाधान हो एवं विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिये बेहतर माहौल बने. उन्होंने कहा कि आज देश में महीनों से नये कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन चल रहा है. इस बीच सैकड़ो आंदोलनकारी किसानों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार संवेदनहीन हो चुकी है तथा कॉरपोरेट परस्ती में व्यस्त है. सरकार किसानों से बातचीत करने के बजाय किसान आंदोलन को बदनाम करने, हिंसक हमला एवं जबरन खत्म करवाने की साजिश कर रही है. निशांत यादव ने कहा कि भाजपा एवं संघ के पूंजीवादी एजेंडे को देश में लागू होने नहीं दिया जायेगा. इसके लिये एनएसयूआई मधेपुरा में एक टीम बनाकर, किसान जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि 21 फरवरी को मधेपुरा में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास, अध्यक्ष मदनमोहन झा, विधायक दल के नेता अजित शर्मा समेत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे.
बैठक में मुख्य रूप से एनएसयूआई छात्रनेता नीरज यादव, हिमांशु राज, अरमान अली, जितेंद्र कुमार, नवीन कुमार, अफरोज, गोपी कुमार, आशुतोष कुमार, कौशल, प्रभाष, निरंजन आदि उपस्थित थे.