छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार सहित विभिन्न जगह स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा बुधवार को नं आखों से विसर्जन किया गया । जहां सरस्वती माँ के भक्तों ने नम आंखों से विदाई दी । वहीं महिलाओं ने भी माता सरस्वती की खोंइचा बांध कर मां को विदा किया और पुन: आने की मंगल कामना की है। जबकि विसर्जन यात्रा मे मां की यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी। वैसे ही बच्चे युवा व बुजुर्ग मां के जयकारे लगा रहे थे। विसर्जन यात्रा में युवकों द्वारा जम कर अबीर-गुलाल उड़ाया गया और मां की प्रतिमा को धूमधाम के साथ विसर्जित किया।
वही रामपुर पंचायत स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल, एस एस पब्लिक स्कूल, जबकि छातापुर बाजार के स्मार्ट कोचिंग क्लास, यूनिक रचना विद्या बिहार, मां शारदे पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों मे भी छात्रों ने भी धूम- धाम से एवं नम आँखो ने प्रतिमा विसर्जन किया। विसर्जन जुलूस मे युवाओं के साथ युवतियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ली । वही पुलिस प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जगह जगह मुस्तैद दिखे ताकि विसर्जन के दौरान किसी तरह का कोई अप्रिय घटना नहीं घटे । थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन सदबल के साथ पूरे थाना क्षेत्र का भर्मण करते नजर आए ।