सुपौल : समारोह पूर्वक मनाई गई बजरंग भगत की सातवीं पुण्यतिथि

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : पुण्यतिथि समारोह में शामिल जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : वैश्य यूवा महासभा सुपौल के जिलाध्यक्ष रहे बजरंग भगत की सातवीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मौजूद लोगों ने स्व श्री भगत के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया, मौके पर स्व श्री भगत के अग्रज शंभू कुमार भगत, अनुज रामटहल भगत व धनंजय कुमार के अलावे जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।

 इस अवसर पर लोगों ने कहा कि स्व बजरंग भगत हरदिल अजीज व तेज तर्रार यूवा थे, उन्होंने अपनी प्रतिभा और कार्य क्षमता की बदौलत जिले ही नहीं प्रदेश स्तर पर राजनैतिक व समाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों में अपनी पहचान बनाई, जनसेवा और समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले स्व भगत ने युवावस्था में ही काफी लोकप्रियता हासिल की, खासकर वैश्य जाति के लोगों को समाजिक व राजनैतिक स्तर पर अधिकार दिलाने के लिए अंतिम समय तक संघर्ष करते रहे, स्व भगत का 34 वर्ष की उम्र में आज ही के दिन 2014 को हृदयगति रूकने से निधन हो गया था, उनके व्यक्तित्व व कृतित्व से सीख लेने की जरूरत है।

कार्यक्रम में डा क्रांति गांधी, व्यवसायी संध के अध्यक्ष केशव कुमार गुड्डू, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार यादव, सुशील कुमार मंडल, मो मजहरूल हक, मो एकबाल, चंद्रदेव पासवान, खादिम ए मजलिस खलिकुल्लाह अंसारी, जाप के जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, राजेश कुमार जैन, पुष्पराज मोंटी, राजेश कुमार उर्फ पप्पू मेहता, परमेश्वर सिंह, लड्डू पोद्दार, रमेश पोद्दार, मुमताज अलि नन्हे, मो अताबूल, रविकांत रवि, मो  सादिर, मो मुरसलीम, उपेंद्र भगत, अरविंद भगत, मानिकचंद दास, पियूष कुमार पिंकू, मुकेश कुमार, राजीव भगत राजु, टिंकु भगत, गुड्डू भगत आदि शामिल हुए।

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

Spread the news