छातापुर : SH 91 पर आवागमन बाधित कर कृषि कानून का किया विरोध

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : चक्का जाम में शामिल महागठबंधन कार्यकर्ता
Sark International School
Spread the news

छातापुर/सुपौल/बिहार : केंद्रीय कृषि कानुन के विरोध में शनिवार को महागठबंधन तथा किसान नेताओं के द्वारा देशव्यापी चक्का जाम किया गया, भाकपा अंचल सचिव रघुनंदन पासवान के नेतृत्व में महागठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय स्थित बस पङाव के समीप एस एच 91 पर जाम लगाकर आवागमन बाधित कर दिया, जाम के कारण वाहन चालकों एवं आम मुसाफिरों को विकट परिस्थितियों से जुझना पड़ा।

 अपराह्न काल तकरीबन एक घंटे तक लगे जाम के दौरान केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई, साथ ही कृषि कानुन को किसान विरोधी बताते अविलंब इसे वापस लेने की मांग की, नेताओं ने कहा कि केंद्र में जबसे नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तब से किसान, मजदूर, गरीब की हालत बद से बदतर होती जा रही है, गलत नीतियों के कारण महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध में व्यापक इजाफा हूआ है।

Sark International School

चक्का जाम कार्यक्रम में राजद नेता डा विपीन कुमार सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललन कुमार यादव, यूवा राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार यादव, नंदकिशोर यादव, अरविंद यादव, डा तस्लीम, भुवनेश्वर निजपुरिया, जगदेव यादव, शिवशंकर यादव, बुचाय यादव आदि मौजूद थे ।

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

Spread the news
Sark International School