छातापुर/सुपौल /बिहार : छातापुर प्रखण्ड क्षेत्र में 72 वां गणतंत्र दिवस हर्ष-उल्लास तथा उमंग के साथ धूमधाम से मंगलवार को मनाया गया । ठण्ड रहने के बाबजूद लोगों का उत्साह कम नहीं दिखा ।
सर्वप्रथम प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बीडीओ अजित कुमार सिंह के मौजूदगी में प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी ने ध्वजारोहण किया, इसके बाद सुरपत सिंह उच्य पल्स टू विद्यालय में प्रभारी एचएम गुरुचरण पासवान, मनरेगा कार्यालय में पीओ अमरेंद्र कुमार की उपस्थिति में प्रमुख रूबी कुमारी, पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन, राजस्व कचहरी में सीओ सुमीत कुमार सिंह, बीआरसी में बीईओ रामनारायण मेहता, राजेश्वरी ओपी में ओपी प्रभारी विश्वनाथ प्रसाद रवि, राजस्व कचहरी में अंचलाधिकारी सुमित कुमार सिंह, जीविका कार्यालय में बीपीएम राम कुमार बाबू, मुख्यालय पंचायत भवन में मुखिया राजलक्ष्मी देवी, रामपुर पंचायत सरकार भवन में मुखिया कुलशुम, शांति नरसिंग होम में डॉ क्रांति गांधी, पनोरमा पब्लिक स्कूल रामपुर में निदेशक संजीव मिश्रा, उर्दू मीडिल स्कूल झखाड़गढ़ में हेडमास्टर रईस आलम, मदरसा अजबरुल उलूम में मौलाना आरिफ रहमानी मदरसा अजिजया हनिफ्या हरीरहपुर मे अध्यक्ष मजहरुल हक़ खान ने ध्वजारोहण रोहन किया।
ध्वजारोहण में स्वक्षता प्रखंड समन्वयक दिवाकर सचिन, पूर्व राजद प्रत्याशी डॉ बिपिन कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत, मंडल मीडिया प्रभारी रामटहल भगत, पूर्व मुखिया मो हासिम, खादिम ए मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी, मोती अहमद, मकसूद मसन, सफी अहमद, गायत्री देवी, पुष्पराज मोंटी, केशव कुमार गुड्डू, सुशील मंडल, शिव कुमार भगत, फेकनारायन मंडल, जाप जिलाउपाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव, सद्दाम हुसैन अजय सरदार आदि ने भाग लिया।