मधेपुरा/बिहार : वाम छात्र संगठन एआईएसएफ द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर से छात्र छात्राओं के समस्याओं के समाधान को गति मिलेगी वहीं संगठन को उनकी समस्याओं से रूबरू होने का सुगम मार्ग भी प्राप्त होगा।
उक्त बातें एआईएसएफ के राष्ट्रीय परिषद् सदस्य सह बीएनएमयू प्रभारी हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने विश्वविद्यालय इकाई द्वारा बीएनएमयू के स्थापना दिवस पर संगठन के हेल्प लाइन नंबर 6201023677 जारी करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद छात्र छात्राएं इस नम्बर अपनी समस्या बता कॉलेज व विश्वविद्यालय में होने वाली समस्याओं के समाधान प्राप्त कर सकेंगे । बीएनएमयू के उनतीस वीं स्थापना दिवस पर संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में हो रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए की गई थी।लेकिन स्थापना के लगभग तीन दशक में बीएनएमयू समय पर नामांकन,परीक्षा,परिणाम देने में जहां सक्षम नहीं हुआ। वहीं नैक से मान्यता के सपने अभी भी अधूरे हैं। रिजल्ट पेंडिंग व लगातार विवाद व भ्रष्टाचार से बीएनएमयू की छवि को धक्का लगता रहा है जिसे सबको मिलकर दूर करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें : मधेपुरा पुलिस ने किया सीएसपी संचालक लूटकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार
उन्होंने कहा छात्रों को वर्ग तक लाने के लिए आजतक विश्वविद्यालय कोई कारगर रोड मैप तैयार नहीं कर सका। छात्र नेता राठौर ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस और बी एन मण्डल की जयंती वृहद स्तर पर मनाने की जरूरत है जिसमें विभिन्न स्तरों पर बीएनएमयू को गौरवान्वित करने वाले छात्र व शिक्षकों को सम्मानित करने की जरूरत है। संगठन को वर्तमान कुलपति से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि वो इसी मिट्टी के लाल हैं। संगठन के संयुक्त जिला सचिव सौरभ कुमार ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के लगभग तीन दशक का सफर उतार चढ़ाव वाला रहा है यहां तक लाने में विभिन्न लोगों का बड़ा योगदान है संगठन उनके योगदान को स्थापना दिवस पर सलाम करता है। उन्होंने बताया कि बीएनएमयू के स्थापना दिवस पर संगठन ने आज से उनतीस दिनों के कार्यक्रम का आगाज किया है जो भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती के पूर्व संध्या पर समापन कार्यक्रम के साथ खत्म होगा ।
ये भी पढ़ें : BNMU : 19 जनवरी से होने वाली स्नातक प्रथम खंड परीक्षा की तिथि, प्रोग्राम एवं सेंटर लिस्ट जारी
इस मौके पर अरविंद यादव ने कहा कि यह विश्वविद्यालय इस समाज की बड़ी पूंजी है सबको मिलकर इसे और उपयोगी व वृहद रूप देने की जरूरत है।इसके लिए बस सबके ईमानदार पहल की जरूरत है।
इस अवसर पर कृष्ण नंदन,अंकेश,अतुल, सलीत, गुड्डू, अमित, संजय, रूपेश आदि मौजूद रहे।