नालंदा : सड़क दुर्घटना में 3 की मौत, 5 घायल, विरोध में सड़क जाम

Spread the news

नालंदा/बिहार : जिले में सड़क दुर्घटना कमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिसंबर 2020 से लेकर 10 जनवरी 2021 तक करीब 3 दर्जन लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है और 5 दर्जन से अधिक लोग धायल हो चुके हैं जिसमें कई व्यक्ति आज भी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : मधेपुरा पुलिस ने किया सीएसपी संचालक लूटकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार  

रविवार के दिन एक बार फिर जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना में 3 व्यक्तियों की मृत्यु और 5 व्यक्ति के घायल हो गए। पहली घटना सरमेरा- बिहटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी। जहां चंडी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के करीब निर्माणाधीन मकान के सामान लाने जा रहे विद्यानंद प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार अपने स्कूटी से जा रहे थे इसी दौरान घटना घटी जिसे उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरी घटना बेन थाना क्षेत्र के भागन बीघा चौक के समीप घटी, जहां सड़क पार कर रहे नवीन कुमार और कर्मी दयानंद राम को अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कर्मी दयानंद राम की मौत हो गई मृतक रहुई, थाना गांव निवासी बताए जा रहे हैं।

वहीं सरमेरा में दो बाइक की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिसे स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। धर्मपुर निवासी रोहित कुमार की मौत के बाद लाश को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे स्थानीय पुलिस को सूचना होते ही घटनास्थल पर पहुंचकर जाम हटाने की कोशिश करने लगे इसी दौरान स्थानीय प्रतिनिधियों के सहयोग से जाम को हटाया गया और यातायात को बहाल कराया गया।

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

Spread the news