किशनगंज/बिहार : किशनगंज एसडीएम किशनगंज शहनवाज अहमद नियाजी ने बीती रात को एक वाहन से 351 लीटर अवैध शराब पकड़ी है । जहाँ से गाड़ी खड़ी कर चालक फरार होने में कामयाब रहा। एस डी एम ने कोचाधामन थाना को सूचना देकर अवैध शराब की खेप को पुलिस के हवाले कर दिया है। एस डी एम किशनगंज ने उक्त कार्यवाही जिले के चर्चित मस्तान चौक पर आधी रात के समय की है। जहाँ पर धनपूरा टी ओ पी प्रभारी ए एस आई बी पी सिंह थानाध्यक्ष के आदेश पर तुरंत पहुंचे एवं आवश्यक कार्यवाही में जुट गये ।
Read More:-बंदूक की नोक पर बंधन बैंक में 17 लाख की लूट
वहीं दूसरी तरफ कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह उस समय चरघरिया चेकपोस्ट पर छः व्यक्तियों को शराब के साथ पकड़ने में लगे थे । रात के आधे पहर का समय रहा होगा, जब एक उजले स्कार्पियो नं. बी आर 01 पी बी -0785 पर थानाध्यक्ष की नजरें पड़ी और उसकी जॉंच की गई तो मामला गड़बड़झाला का दिख गया। इस गाड़ी पर सवार छः लोग अपनी समान्य हालतों में नहीं थे। जॉंच करने पर गाड़ी में रखी दो बोतल विदेशी शराब एवं तीन बोतलें वियर की मिली।
Read More:-नालंदा : पुरानी रंजिश में हत्या करने आए युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा, हथियार बरामद
तत्काल प्रभाव से सवार छः लोगों को पुलिस ने कब्जे में लेकर गिरफ्तार कर लिया, विधिवत तलाशी लेने पर इनके पास से चार मोबाइल सेट एवं 15000 रु. नगद मिले। इसके साथ हीं गिरफ्तारों को थाना लाया गया, जहाँ कांड दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में पुलिस जुट गई ।
कहना गलत नहीं होगा कि कोचाधामन थानाध्यक्ष ने अवैध शराब के विरुद्ध किशनगंज एस पी द्वारा संचालित अभियान में पहली जनवरी ’21 से अब तक अवैध शराब की बरामदगी को लगातार जारी रखते हुए दर्जनों को जेल भेज चुके हैं।