मुजफ्फरपुर/बिहार : जिले के सकरा थाना क्षेत्र के रघुनाथ पुर दोनवां स्थित बंधन बैंक में आज दिन दहाड़े पांच नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर 17 लाख की लूट की घटना को अंजाम दे डाला वहीं इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने एक ग्राहक को भी गोली मार कर घायल कर दिया।
बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर बंधन बैंक मे पांच नकाबपोश बदमाश घूस कर फिल्मी इस्टाइल में हथियार के बल पर बैंक अघिकारी एव कर्मचारियों को बंधक बना लिया। जिसके बाद सत्रह लाख रुपए लुट कर चलते बने, हालांकि इस दौरान सभी बदमाशों की तस्वीर सी सी टी वी कैमरा मे कैद हो गई लेकिन तस्वीर इतनी घूंघली है कि पहचान पाना मुश्किल है।
खबर से संबंधित वीडियो यहाँ देखें :
हालांकि इस मामले में पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही बैंक लुटेरे उसकी गिरफ्त में होगे। लेकिन इस बैंक लूट के बाद मुजफ्फरपुर बैंको की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
नियमो के मुताबिक स्थानीय पुलिस को बैंको को सुरक्षा देनी होती है। हर बैंको पर पुलिस की तैनाती होती है। लेकिन सकरा में बंधन बैंक मे जब पांच बदमाश हाथों में हथियार लेकर घुसे तो उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था। वे आराम से बैंक मे घुसे कर्मचारियों को बंधक बनाया। और सत्रह लाख रूपये लूट कर चलते बने। बदमाशों ने विरोध करने पर ग्राहक राजेश कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया। जिसे तत्काल पी एच सी में भर्ती कराया गया है। जिस का इलाज किया जा रहा है।