मधेपुरा शहर के एक होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी धंधा, पुलिस ने छापेमारी कर ….

Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा पुलिस ने शहर के एक होटल में होटल संचालक के मिलीभगत से चल रहे जिस्मफरोशी धंधे (Sex Racket) का खुलासा किया। जिला मुख्यालय स्थित “नील एण्ड फैमली” नामक एक होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। यह होटल सदर थाने से महज कुछ ही दूरी पर है। पुलिस ने छापेमारी कर होटल से पाँच युवक और युवतियों को आपत्ति जनक स्थित में गिरफ्तार कर कमरे से कई आपत्तिजनक सामान और पाँच मोबाइल भी जब्त किया गया है।  

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि फर्स्ट जनवरी की शाम को सूचना मिली कि जिला मुख्यालय के शास्त्रीनगर वार्ड न०- 19 स्थित “नील एण्ड फैमली” नामक एक होटल में होटल मालिक की मिलीभगत जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है।

खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

सूचना पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में सदर थाना और  महिला थाना की पुलिस द्वारा उक्त होटल में छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान 5 युवक (जिसमें दो नाबालिग हैं) तथा 7 महिला को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।  वहीं होटल मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार किए गए लोगों में (1) होटल मालिक, सुमित श्रीवास्तव, पिता- विश्वनाथ श्रीवास्तव, भीरखी वार्ड न० 24, थाना व जिला मधेपुरा (2) मो० ताजीम (19) पिता शाफ़िक-उर-रहमान, पस्तपार वार्ड न० 11, थाना सौर बाजार, जिला सहरसा (3) हर्ष कोइली (19) पिता परितोष कुमार यादव, जयपालपट्टी वार्ड न० 15 थाना व जिला मधेपुरा (4) शंभू प्रसाद (35) पिता दीपनारायण प्रसाद, गांधी नगर भर्राही बाजार वार्ड न० 02 थाना व जिला मधेपुरा सहित कुल पाँच का नाम शामिल है। वहीं जिन सात युवतियों को गिरफ्तार किया है उन सभी को फिलहाल माहिला थाना की कस्टडी में रखा गया है और  उनके परिजनों को बुलाकर सभी के नाम का सत्यापन कराया जा रहा है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया छापेमारी के दौरान जब उस होटल में ठहरने वाले ग्राहकों के रजिस्टर को गंभीरतापूर्वक देखा गया तो पाया गया कि 02.02.2020 से 31.12.2020 तक  होटल में ठहरने वाले मात्र 8 व्यक्तियों के ही नाम दर्ज है, वहीं छापेमारी में पकड़े गए सभी युवक और युवतियों के नाम होटल के रजिस्टर में दर्ज नहीं पाया गया । उन्होंने ने बताया कि होटल के रजिस्टर के अलावा इस धंधे के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले पाँच मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है और होटल पर कारवाई के डिस्ट्रिक्ट ऑथॉरिटी को पत्र लिखा जाएगा ।

जानकारी के अनुसार उक्त होटल में काफी दिनों से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था। होटल के मालिक युवाओं को कुछ घंटे के लिए कमरा मुहैया कराते थे और इसके बदले उनसे मोटी रकम लेते थे।

बहरहाल इस मामले में सदर थाना में  धारा- 3/4/5 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 के तहत कांड संख्या 01 /2020 दर्ज कर गिरफ्तार किए गए सभी युवक युवतियों को जेल भेजने की कारवाई की जा रही है।


Spread the news