इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया

Sark International School
Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति : जालना/महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के जालना जिले की घनसावंगी तहसील के रांजणी में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन, डॉ. मो. बद्रउद्दीन अस्पताल एवं फव्वाज मेडिकल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर को अच्छा प्रतिसाद मिला, इस शिविर में 52 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.

इस शिविर का उद्घाटन वैद्यकीय अधिकारी डॉ. विशाल ठाकूर के हाथों किया गया। इस अवसर पर डॉ. मो. इरफान, सय्यद फहिम अली, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन जालना जिलाध्यक्ष असलम कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष शेख शकील, पत्रकार संजय मांडवे, नजीर कुरैशी, शेख अब्दुल रहीम सर, मौलाना मुस्तकिम, अमोल पोटरे, कृष्णा वाघ आदि उपस्थित थे. शिविर में बदनापूर स्थित नूर अस्पताल के डॉ. सुफियान, शेख मौला अहमद, करामत खान, अजहर कादरी, विवेक मोरे, शेख जमीर, जमिल पटेल, इद्रीस पटेल, इमरान पटेल आदि ने रक्तसंकलन किया। इस मौके पर हर तीन माह में रक्तदान करने वाले रांजणीवाडी के किसन जाधव का सत्कार किया गया.

Sark International School

शिविर की सफलता के लिए सय्यद अजगर अली, इर्शाद बागवान, रहीम कुरैशी, शोएब काजी, रईस इकबाल, शेख तौफिक, सय्यद रिजवान, शेख समीर, शेख नदीम, फरहान कुरैशी, मोईन तांबोली, भारत जाधव, लक्ष्मण शिंगणे आदि ने परिश्रम किया।


Spread the news
Sark International School