मुजफ्फरपुर/बिहार : पंचायत एवं प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के द्वारा मुरौल प्रखंड स्थित सभा भवन में पोक्सो एक्ट पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित की गयी जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार राय ने किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र राम, अंचलाधिकारी राजीव रंजन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरौल के चिकित्सा पदाधिकारी डा0 ज्योति प्रसाद सिन्हा, बाल विकास पदाधिकारी श्वेता कुमारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड बी आर पी हरिशचन्दर प्रखंड समन्वय दीपिका भारती आदि ने पोक्सो एक्ट पर उन्मुखीकरण के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर महिला डेवलपमेंट प्रशिक्षक रंजीत कुमार ने पोक्सो एक्ट की जानकारी देते हुये बताया कि बाल यौन शोषण को समाप्त करने के लिए समाज के लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। ताकी बच्चियों को यौन शोषण का शिकार होने से बचाया जा सके।
कार्यक्रम का संचालन महिला डेवलपमेंट सचिव प्रमहंस प्रसाद सिंह ने और धन्यवाद ज्ञापन चाइल्ड लाइन टीम लीडर आभा कुमारी ने किया।
कार्यक्रम में मुखिया सच्चिदानंद सुमन, देव कुमार महतो, नूरजहां खातुन, पैक्स अध्यक्ष गिरीश कुमार पंसस संजय कुमार ठाकुर, राजकिशोर ठाकुर सहित विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित थे।