
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए सदर थाना क्षेत्र में बीट पेट्रोलिंग की शुरुआत की है. मधेपुरा टाउन थाना को छह बीट में बांटकर छह टीम गठित की गई है. जिसमें अधिकारियों चौकीदारों एवं जवानों की ड्यूटी नाम के साथ दी गई है. सभी को आदेश दिया गया है कि पूरी रात अपने क्षेत्र में पैदल गति करेंगे. इसके अलावा थाने का जो गश्ती वाहन है, उसमें जीपीएस लगाया किया गया है. उन्हें भी निर्देश दिया गया है कि वह अपने रूट चार्ट का अवश्य पालन करें.
उन्होंने कहा कि गस्ती करने में कोई भी कमी पाई जाती है तो जीपीएस के आधार पर भी कार्रवाई की जायेगी और की भी गई है. वही रात में आवारागर्दी करने, नशे करने एवं अन्य मामला को देखने के लिये भी मोटरसाइकिल टीम गठित की गई है. यह टीम लगातार गस्ती कर रही है. इसके अलावासभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि पिछले पांच साल में जिन घरों में चोरी हुई है, उनमें गिरफ्तार अपराधियों की सूची बनाएं तथा सभी लोगों को थाने में बुलाकर उनसे पूछताछ करें. यदि इनमें से कोई भी अपराधी इन मामलों में शामिल हैं तो उन्हें पुनः जेल भेजा जायेगा. एसपी ने कहा कि अपराध पर लगाम लगाना एवं अपराधियों को जेल भेजना, पुलिस का लक्ष्य और इस पर बेहतर तरीके से कार्य किया जा रहा है.