मधेपुरा : उदाकिशुनगंज में बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे विपक्षी दल, किया प्रदर्शन

Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के विरोध तथा देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में आयोजित भारत बंद के समर्थन में विभिन्न विपक्षी राजनीतिक दलों के साथ-साथ अनेक राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संगठन मंगलवार को उदाकिशुनगंज प्रखंड की सड़कों पर उतरे। इन दलों और संगठनों की ओर से प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीणों की सड़कों पर नए कृषि कानून के विरोध और किसानों के आंदोलन के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया गया।

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के विरोध में जारी देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद को विपक्षी दलों समेत राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है। ज्यादातर विपक्षी राजनीतिक दल बंद के समर्थन में अपने अपने झंडे, बैनर व पोस्टर के साथ यहां की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए काले किसान कानून को वापस लेने की मांग की। बताया जाता है कि मुख्यालय पटेल चौक स्थित एनएच 106 सड़क मार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। विभिन्न रोड में भी यातायात प्रभावित रहा। मुख्यालय के बाजार एवं अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी विपक्षी दलों की जोरदार मौजूदगी की वजह से दिन चढ़ने के साथ ही बंद होने लगे। कई सरकारी दफ्तरों में भी कामकाज प्रभावित होने की खबर है। हालांकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात किए गए थे।

मौके पर राजद नेता सह पूर्व प्रमुख विकासचंद्र यादव, विनोद यादव, हर्ष यादव, अशोक यादव, मोहम्मद सूरज, रमन कुमार यादव, मोहम्मद अली, नीलेश यादव, बबलू यादव, लाल कुमार यादव, मोहम्मद अफरोज आलम, मुन्ना कुमार राय, राहुल कुमार मालाकार, अनवर आलम, दीप नारायण यादव, शमशेर आलम, सुरेश चौधरी, चंदन यादव, उमाकांत सिंह, धीरेंद्र यादव, मोहम्मद चांद, मोहम्मद परवेज, निरंजन चौधरी, अरुणा देवी, सीता देवी, विमला देवी, सिकंदर राम, मनोज कुमार यादव, आलोक यादव, छतरी यादव, प्रकाश मिश्रा, राजेश कुमार, रंजन कुमार, संजीव कुमार चौरसिया, रामू ऋषिदेव सहित अन्य लोग शामिल थे।


Spread the news