बिहार में खाकी फिर हुई शर्मसार, महिला साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया एएसआई, निलंबित

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : बिहार के सुपौल जिले में खाकी एक बार फिर शर्मशार हुई है। एक एएसआई को सरेआम उठक बैठक करवाने का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में एएसआई को कुछ लोग पिटाई भी कर रहे है। ये वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं इसको लेकर उच्च अधिकारी फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये वीडियो बिहार के सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि ग्रामीणों के द्वारा दिये गए दंड के कारण उक्त एएसआई उठक बैठक कर रहे हैं। बताया गया कि उक्त एएसआई का नाम संजय शुक्ला है और वो भीमपुर थाना में पदस्थापित हैं।

Sark International School

जानकारी अनुसार देर रात भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत के बेलागंज में उक्त एएसआई संजय शुक्ला को कुछ लोगों ने एक महिला के घर आपत्ति जनक अवस्था मे पकड़ लिया जिसके बाद लोगों ने उसकी खूब पिटाई भी की और सरेआम उससे उठक बैठक भी कराया गया। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में ये बात आग की तरह फैल गई। जाहिर है उसके बाद पुलिस विभाग भी हरकत में आई। इस बीच देर रात ही घटना की जानकारी स्थानीय मुखिया पति सह पैक्स अध्यक्ष रमेश मुखिया को मिली जिसके बाद वे स्थल पर पहुंच किसी तरह उक्त एएसआई को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दिया और उनके हवाले उसे कर दिया, जिसके बाद उनके लापता पिस्टल की खोजबीन शुरू कर दी गई।

हालांकी काफी जद्दोजहद के बाद पिस्टल भी मिल गया, चूंकि इन सारी घटनाओं का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया, लिहाजा घटना से पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है। इस घटना की जानकारी तत्काल उच्च अधिकारी को भी दे दी गई ।

बताया जाता है कि देर रात सामा चकेवा पर्व के अवसर पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमे कलाकारों द्वारा स्टेज पर नाच किया गया, उस दौरान भी उक्त एएसआई स्टेज पर भी नजर आए, जिसके बाद उक्त एएसआई मौका पाकर पास के ही एक महिला के घर आपत्ति जनक हालात में पकड़े गए। कुछ लोगों का ये भी कहना था कि उक्त एएसआई नशे की हालत में भी था। खैर जो भी हो पर जैसे ही जिला पुलिस कप्तान के संज्ञान में ये बात आई, उन्होंने तत्काल उक्त एएसआई संजय शुक्ला को निलम्बित कर दिया है।

इस बाबत एसपी मनोज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान के में आने के बाद एएसआई को निलंबित कर दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।


Spread the news
Sark International School