मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : बिहार सरकार में तारकिशोर प्रसाद को उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने पर प्रखंडवासी और कलवार संघ ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। साथ हीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित साह और बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फर्णविश, प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल के प्रति आभार प्रकट किया है।
व्याहुत कलवार समिति के अध्यक्ष शिवशंकर भगत ने कहा कि तारकिशोर प्रसाद जैसे व्यक्ति को बिहार के उप-मुख्यमंत्री बनाए जाने पर कलवार समाज और बिहारवासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में पहली बार कलवार समाज से कोई व्यक्ति ऐसे पद को सुशोभित करेंगे। वहीं व्याहुत कलवार समिति के उपाध्यक्ष विनोद कुमार राजा बाबू ने बधाई देते हुए कहा कि तारकिशोर प्रसाद के उप-मुख्यमंत्री बनने पर कलवार समाज काफी उत्साहित है, और मुरलीगंज में नागरिक अभिनंदन करने पर विचार किया जा रहा है।
दूसरी ओर वैश्य समाज ने भी काफी प्रसंता व्यक्त किया है। साथ हीं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार प्रकट किया है।
बधाई देने वालों में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ब्रह्मानंद जयसवाल, डाॅ दीनानाथ भगत, फुलेश्वर भगत, डाॅ शिवावतार भगत, सुजित कुमार शास्त्री, जयकुमार भगत, प्रेम कुमार मुन्ना, घनश्याम अग्रवाल, विकास आनंद, उदय चौधरी, शिवकुमार भगत, किशोर कुमार चौधरी, मनोज भगत, सुभाष जायसवाल, राजीव जायसवाल, राजेन्र्द चौधरी, दिनेश भगत,रवि आनंद, योगेन्र्द भगत, योगेश भगत, उमेश भगत, पार्षद पूनम शास्त्री, डाॅ निशा कुमारी, प्रिया आनंद सहित प्रखंडवासी और कलवार संघ ने बधाई दी है।
वही व्याहुत कलवार पंचायत समिति ने उप-मुख्यमंत्री का जल्द ही नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया है।