सुपौल : शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को दी गई श्रद्धांजलि

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : प्रखंड के डहरिया पंचायत स्थित दूर्गामंदिर परिसर में मंगलवार को दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया, भाजपा दक्षिणी मंडल उपाध्यक्ष पवन कुमार हजारी की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में शामिल लोगों ने स्व श्री पासवान के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया, और दो मीनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति हेतू ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौजूद लोगों ने कहा कि दिवंगत केंद्रीय मंत्री श्री पासवान राष्ट्रीय स्तर पर दलित समाज के बङा चेहरा थे, उनका पुरा राजनैतिक जीवन संघर्षपूर्ण रहा है और उनका व्यक्तित्व हमसबों के लिए प्रेरणास्रोत है।  उनके निधन से देश के सभी वर्ग खासकर दलित समाज के लोगों ने अपना नेता खो दिया जो अपूर्णिय क्षति है। मंडल उपाध्यक्ष श्री हजारी सहित अन्य लोगों ने केंद्र सरकार से श्री पासवान को भारत रत्न की उपाधि से विभूषित करने तथा दिल्ली के जनपथ स्थित उनके आवास को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की।

मौके पर  दलित सेना के प्रखंड अध्यक्ष अशोक पासवान,  शोकसभा में बालेश्वर पासवान, शंकर हजारी, मिथिलेश हजारी, चंदेश्वरी हजारी, लिलानंद पासवान, रामवृत पासवान, प्रमोद हजारी, लोजपा आईटी सेल के जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कुमार पासवान, मोहन पासवान, मुकुंद हजारी, अमोद हजारी, कृष्णवल्लभ हजारी, मो अख्तर, लक्षमी राम, संतोष ठाकुर, राजेश पासवान, बबलु यादव, मुन्ना, नीरज, धर्मेंद्र, पिंटा, नवीन, छोटू, जयप्रकाश, भानुप्रताप आदि शामिल थे।

Sark International School

Spread the news
Sark International School