छातापुर/सुपौल/बिहार : थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव स्थित एसएच 91 पर मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खेल रहे तीन वर्षीय बालक को रौंदा डाला, जिससे घटना स्थल पर ही बालक का मौत हो गया ।
बताया जाता है कि छातापुर से भीमपुर की ओर एसएच 91 से जा रही ओवरलोड तेज रफ्तार ट्रक माधोपुर पंचायत के हरिहरपुर गांव स्थित पंचायत भवन के निकट सड़क किनारे अशोक साह का नाती तीन वर्षीय देवांश कुमार खेल रहा था, उसी क्रम में भीमपुर की ओर से छातापुर की ओर आ रही सवारी बस को साइड देने के क्रम में ट्रक चालक ने अपना संतुलन खो बैठा और खेल रहे बच्चा रौंदते हुए निकाल गया, ग्रामीणों द्वारा ट्रक पीछा किया गया, लेकिन घटना स्थल से 500 गज दूरी पर लालजी चौक के पास ट्रक रोककर चालक एवं सहचालक भागने में कामयाब रहा ।
वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच 91 को घण्टो जाम कर प्रदर्शन करने लगा । सूचना मिलने के बाद छातापुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना को अंजाम देने वाला ट्रक को कब्जे में लेकर सड़क जाम तोड़वाने की कोशिश की गई, लेकिन स्थानिय ग्रामीणों ने पुलिस की एक न सुनी, और वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अरे रहे, लगभग दो घंटे जाम के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से जाम को तोड़वा कर आवगमन बहाल करवाया । जाम के दौरान सड़क के दोनों साइड वाहनों का लंबी लाइन लगी रही।
बताया जाता है कि बालक मधेपुरा जिला के आलम नगर थाना क्षेत्र निवासी अजित कुमार साह का पुत्र है जो अपनी माँ खुशबू देवी के साथ ननिहाल हरिहरपुर आया हुआ था, इधर घटना को लेकर परिजनों में चीख पुकार मच गई ।
थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन से पूछने पर उन्होंने बताया कि मौके पर पुलिस पहुँचकर जाम हटवाते हुए ट्रक को कब्जे में लिया, और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सुपौल भेजने की तैयारी की जा रही है ।