मधेपुरा/बिहार : आगामी 07 नवम्बर को विधानसभा चुनाव में सत प्रतिशत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिले के पुरैनी प्रखण्ड में आईसीडीएस की ओर से रैली निकाली गई। अंचलाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ रामावतार यादव के नेतृत्व में रैली निकाली गयी जिसमें शामिल महिला पर्यवेक्षिका तथा सेविका, सहायिका आदि ने रैली के माध्यम से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील किया।
जागरूकता रैली कार्यालय प्रांगण से निकलकर प्रखंड मुख्यालय, पीएचसी, थाना होते हुए मुख्यालय बाजार सहित आदि स्थानों पर भ्रमण किया। रैली में “वोट डालने जाना है-अपना फर्ज निभाना है”, “चाहे नर हो नारी-मतदान है सबकी जिम्मेदारी” आदि नारे के साथ सेविका सहायिका ने आमजनो को मतदान हेतु जागरूक किया।
मौके पर महिला पर्यवेक्षिका शांति देवी, कार्यपालक सहायक राजनंदन कुमार, सेविका अन्नपूर्णा ज्योति, निपू कुमारी, कुन्दन कुमारी, रानी, बेला, संजू, प्रतीक्षा, पिंकी, अंजु, ललिता कुमारी, सहायिका संगीता देवी, प्रमीला आदि मौजूद थी।