मधेपुरा : दो देसी कट्टा के साथ दो गिरफ्तार

Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार की रात को जिले में छापेमारी की गई थी, जिसमें मुरलीगंज थाना अंतर्गत पुलिस प्रशासन को दो उपलब्धि हासिल हुई है। इस छापेमारी में दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें जिले के मुरलीगंज थाना अंतर्गत पकिलपार निवासी कैलाश यादव के पुत्र आकाश कुमार एवं मुरलीगंज थाना अंतर्गत कोल्हायपट्टी निवासी उमेश यादव के पुत्र मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

उक्त बातें शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताई उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ इनके साथ दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। दोनों अपराधियों से पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि यह लोग संभवत अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए मौका देख रहे थे। इस तरह से पुलिस प्रशासन के सतर्कता के कारण एक आपराधिक घटना को होने से रोका गया है।

यह भी देखें :

आकाश ने मनीष से लिया था अवैध हथियार :

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों के अपराधिक घटना के संलिप्तता की जानकारी आसपास के जिलों से पता किया जा रहा है, दोनों अपराधी को जेल भेज दिया गया है, साथ ही और भी कई जानकारी प्राप्त हुई है, जिस पर पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई करने को तैयार है तथा कर भी रही है। मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुरुवार की रात्रि मुरलीगंज पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती के क्रम में प्रखंड कार्यालय के निकट सड़क पर एक मोटरसाइकिल चालक आकाश कुमार की स्थिति संदिग्ध देखकर उसे रोककर विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आकाश के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस द्वारा आकाश से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह अवैध हथियार उसने मनीष कुमार से लिया है। जिसके बाद पुलिस द्वारा मनीष कुमार के घर पर छापेमारी की गई तो मनीष कुमार के पास से भी एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ।

यह भी देखें :

घटना पर रोक लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क :

सदर प्रखंड के महेसुआ गांव में गुरुवार को पुत्र के द्वारा पिता की दबिया से हत्या करने को लेकर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले के मुख्य आरोपी मृतक के पुत्र की गिरफ्तारी भी कर ली गई है। साथ ही गुरुवार की देर रात कुमारखंड प्रखंड के बेलारी ओपी अंतर्गत रानीपट्टी पुल के समीप युवक के शव के मिलने को लेकर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, साथ ही मृतक के परिजनों से बात कर ली गई है एवं परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। जिसके बाद मामले में अनुसंधान किया जायेगा।

 पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना पर रोक लगाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। अपराध की घटना को अंजाम देकर पुलिस के चुंगल से अपराधी भाग नहीं सकेंगे, साथ ही किसी भी मामले को लेकर उदासीनता एवं कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

 इस दौरान सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव उपस्थित थे ।


Spread the news