
नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार : जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर-पटना सड़क मार्ग पर दरियापुर गांव के समीप एक मासूम बच्ची के ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने इस्लामपुर-पटना मुख्य मार्ग पर बच्ची की लाश को रखकर मुआवजे को लेकर जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई यात्रा कर रहे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
जानकारी अनुसार इस्लामपुर-पटना मुख्य सड़क पर दरियापुर गांव के करीब अज्ञात ट्रक, दो साल की मासूम बच्ची अनन्या कुमारी पिता अरविंद राम को कुचलते हुए निकल गया। इस सड़क हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर ही अनन्या की लाश को रखकर जाम कर दिय। बताया जाता है कि सड़क के पास ही अरविंद कुमार का घर है और वह बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है, घर पर पत्नी और बच्चे के अलावा परिवार के लोग रहते हैं। इसी दरमियान बच्ची घर से बाहर खेल रही थी, तभी किसी अनजान ट्रक उसे कुचलते हुए फरार हो गया जिससे बच्ची की मौत हो गई ।
घटना की सूचना मिलते ही इस्लामपुर थाना अध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात को काबू में किया। इस घटना पर इस्लामपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया मृत के परिजनों को परिवारिक लाभ के तहत मुआवजा दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया और सड़क पर गाड़ियों का परिचालन शुरू किया गया।