नालंदा: सड़क दुर्घटना में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी समेत 2 की मौत, 4 घायल

फाइल फोटो : राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी धीरज सिंह
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी स्थित मामू भागना मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी धीरज सिंह की मृत्यु हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी 22 वर्षीय धीरज सिंह,पिता काशी विश्वनाथ सिंह, ग्राम फतेहपुर जिला पटना, अपने दो साथी खिलाड़ी 17 वर्षीय सोनू कुमार, पिता शंभू यादव, मुफस्सिल थाना मानपुर, जिला आरा और दूसरा साथी 18 वर्षीय मंजीत यादव , पिता बलेश्वर थाना गाजीपुर, यूपी के निवासी थे और पटना से नालंदा थाना के कूल ग्राम में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता खेलने के लिए जा रहे थे, इसी दौरान बिहार शरीफ के मामू भागना के समीप उनकी अपाचे बाइक को सांड ने टक्कर मार दी, जिसके कारण अपाचे गाड़ी असंतुलित हो गई और दुर्घटना हो गई ।

घटना के बाद उन्हें बिहार शरीफ सदर अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया, जहां डॉक्टर ने देखते ही धीरज सिंह को मृत घोषित कर दिया और उनके दो घायल साथी मनजीत कुमार और सोनू यादव का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति ठीक है। मृतक धीरज सिंह पटना के फतेहपुर के निवासी है। यह घटना 9:00 बजे सुबह के करीब घटी, इस घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में काफी संख्या में जिला कबड्डी संघ के सदस्यों की भीड़ लग गई।  इस घटना से जिला कबड्डी संघ ने दुख और शोक व्यक्त किया है और मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

दूसरी ओर परवलपुर थाना क्षेत्र के स्थित परवलपुर बाजार से अपने कार्यों को करने के बाद लौटते समय परवलपुर मिडिल स्कूल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से इंदल पाल पिता अर्जुन पाल,ग्राम बाबर बन्ना थाना परवल पुर की मौके पर मौत हो गई। इघर बिंद थाना क्षेत्र के फोर लाइन के समीप स्कॉर्पियो और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गए, जिसमें एक महिला भी शामिल है। घायल व्यक्ति लालू बीघा गांव से बिंद बाजार में कार्य करने हेतु आए थे और घर लौटते समय फोर लाइन पर यह घटना घटी। पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर घायल अवस्था में तीनों व्यक्तियों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है।


Spread the news