मधेपुरा : सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, मुआवजे की मांग  

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

 मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत सिंगयान पंचायत के धरहरा वार्ड 4 में गुरुवार की शाम एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई। शुक्रवार की अहले सुबह मृतक परिजन सहित आमलोगों ने शव के साथ रजनी प्रसादी चौक को घंटों जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि मृतक के आश्रितों को अविलंब मुआवजा दिया जाए। घंटों बाद जाम स्थल पर पहुंचे स्थानीय सीओ मुकेश कुमार सिंह और थानाध्यक्ष किशोर कुमार के आश्वासन पर लगभग दो घंटे बाद जाम हटाया गया।

मालूम हो कि सिंगयान पंचायत के धरहरा वार्ड 4 निवासी ३५ वर्षीय गुलटेन राम की अनियंत्रित बोलेरो की चपेट आने से गुरूवार की रात इलाज के दौरान मौत हुई है। घटना के बाद भाग रहे बोलेरो को लोगों ने पीछा करते हुए मुरलीगंज रेलवे ढाला के पास धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया कि तेज रफ्तार बोलेरो ने कई जगहों पर आंशिक क्षति पहुचाया है। वहीं इस घटना में  मृतक गुलटेन राम की पत्नी कंचन देवी भी जख्मी हुई है।

Sark International School

हालांकि बोलेरो बीआर43पी6460 को जब्त कर चालक को हिरासत में रखा गया है। सीओ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के ही मुआवजे की प्रक्रिया की जाएगी।


Spread the news