नालंदा : मंत्री श्रवण कुमार ने कई विकास योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालन्दा/बिहार: जिला के सिलाव प्रखण्ड के नीरपुर 10+2 उच्च विद्यालय के परिसर के खेल मैदान का निर्माण मनरेगा योजना के अन्तर्गत करने के कार्य का शिलान्यास  एवं नीरपुर पंचायत के लोदीपुर गाँव से नीरपुर मांडी पक्की सड़क तक P.C.C ढलाई कार्य का शिलान्यास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य विभाग के द्वारा सम्पन्न किया गया।

खेल मैदान-20 लाख 48 हजार रूपये तथा P.C.C – 8 लाख 61 हजार रूपये का है। नीरपुर पंचायत के पचवाड़ा गाँव के दलित टोला में 6 लाख 8 हजार रूपये की लागत से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन तथा जलालपुर गाँव के मोड़ पर 3 लाख 67 हजार रूपये के लागत से निर्मित यात्री विश्राम गृह का उद्घाटन किया गया।

ग्रामीण कार्य प्रमंडल, राजगीर के अन्तर्गत नालन्दा महाबोधि बी0 एड0 कॉलेज से जुआफर पथ का उद्घाटन किया गया जिसकी लागत राशि 57 लाख 55 हजार रूपये है। महामाया स्थान से जगदीशपुर पथ का उद्घाटन राशि 35 लाख 22 हजार रूपये का किया गया तथा नीरपुर गाँव से नीरपुर गाँव के पश्चिम सौरे रोड तक पथ की लागत राशि 37 लाख रूपये में निर्माण पथ का उद्घाटन मंत्री, श्रवण कुमार द्वारा किया गया।

इस दौरान मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देंश में हर क्षेत्र में काम हो रहा है, राज्य का चैमुखी विकास हो रहा है। राज्य में एक तरफ कोरोना संकट का सामना करना पड़ रहा है, दूसरी तरफ बाढ़ से परेशान लोगों की परेशानी दूर करने की चुनौती है। उन्होंने कहा कि खेल मैदान के निर्माण से बच्चों को खेल प्रतियोगिता एवं अभ्यास के लिए मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है, साथ ही खेल परिसर के चारो तरफ पौधा रोपण का कार्य जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत मनरेगा योजना से भी किया जायेगा। सड़कों के उद्घाटन से लोगों की परेशानी दूर होगी तथा आवागमन की सुविधा पूर्व रूप से बहाल होगी। राज्य के कोई गाँव बिना सड़क का नहीं रहेगें। सभी वसावटें को भी बारा मासी सड़क सुविधा प्रदान की जा रही है।

इस अवसर पर संजय हिमांषु, दिनेश प्रसाद, मुन्नी प्रसाद, अजीत कुमार, संजय कुमार,मिंटु कुमार, विजय कुमार, संजय कुशवाहा, नवल प्रसाद, सरयुग सिंह, लाला बाबू, राजकिशोर प्रसाद, डा0 नरीन, भूषण सिंह, भागवत साव, डा0 राजाराम, हीरा प्रसाद भी उपस्थित थे।


Spread the news