पत्रकार रतन सिंह की हत्या के विरोध में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गाजीपुर इकाई ने दिया ज्ञापन

Spread the news

पत्रकार रतन सिंह के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाएं- सुनील सिंह

प्रेस विज्ञप्ति :

गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश : बलिया जिले के फेफना में हुई टीवी पत्रकार रतन सिंह की हत्या को लेकर पत्रकारों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन गाज़ीपुर की तरफ से पत्रकार हत्या के संदर्भ में विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबंधित मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार आशीष कुमार को सौपा गया। जिसमें एसोसिएशन की तरफ से पत्रकार के परिवार को 50 लाख मुआवजे के साथ-साथ परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी और पत्रकार हितों में एक ठोस सुरक्षा कानून बनाये जाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई।

जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा आये दिन हो रहे पत्रकारों पर हमले से पत्रकारों में एक असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर एक ठोस कानून बनाने की आवश्यकता है। आज पत्रकार तमाम दुश्वारियों को झेलते हुए, जान जोखिम में डालकर खबर संकलन करता है, बावजूद इसके इनकी सुरक्षा की कोई गारंटी नही है। पत्रकार रतन सिंह के हत्यारों को फांसी की सजा दी जाएं।

पत्रक सौपने वालो में सुनील सिंह, काशी सिंह,अंजनी राय, प्रभाकर सिंह, अभिषेक सिंह, संदीप प्रताप सिंह, दीपक श्रीवास्तव, अनिल कुमार,सुशील तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।


Spread the news