मधेपुरा : गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर की गई पूजा अर्चना

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  गणेश चतुर्थी के अवसर पर शनिवार को शहर के गोलबाजार स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी में प्रथम पूज्य परमेश्वर भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया है। श्रीगणेश महोत्सव पूजा समिति के द्वारा शनिवार को वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना किया गया है।

बताया गया कि लगातार 18 वर्षों से गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है। और भव्य सजावट के साथ मेला भी लगाया जाता था। लेकिन इस बार कोरोना के मद्देनजर सिर्फ़ प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई है। गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए भीड़ भाड़ नहीं लगे इसके लिए सिर्फ प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया है। बताया गया कि तीन दिन तक विधि पूर्वक पूजा अर्चना की जाएगी। देखा जाए तो कोरोना काल होने के कारण भव्य आयोजन फीकी पड़ गई। फिर पूजा और भगवान की दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना जाना लगा है।


Spread the news