जरूरतमंदों को “1HOUR:एक प्रयास” ने उपलब्ध कराया ब्लड

Sark International School
Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति :

मधेपुरा/बिहार : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में लोग जब घरों में कैद रह कर कोरोना से खुद को सुरक्षित रख रहे हैं और ऐसी विकट परिस्थिति में जब किसी मरीज को रक्त की आवश्यकता पड़ रही है तो उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं आगे आ कर रक्त मुहैया करा मरीजों का सहयोग कर रहे हैं।

ऐसी ही एक संस्था है “1HOUR:एक प्रयास” जो बिहार के अनेकों जिला में जरुरतमंदों का सहयोग कर रही है। कल जैसे ही संस्था की मधेपुरा जिलाध्यक्ष शिखा कुमारी को पता चला कि सदर अस्पताल, मधेपुरा में इलाजरत मणिलाल चौरसिया जी के शरीर में हिमोग्लोबिन की मात्रा में अत्यधिक कमी हो जाने के कारण वे जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं, उन्हें यथाशीघ्र AB+ रक्त की आवश्यकता है। ऐसे में संस्था ने तत्क्षण जयपालपट्टी निवासी युवा सुमन्त कुमार जी से संपर्क कर उनसे रक्तदान हेतु आग्रह किया, जिसके उपरांत सुमन्त जी ने इस विषम परिस्थिति में भी रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

मालूम हो कि “1HOUR:एक प्रयास” संस्था कोरोना के इस विषम परिस्थिति में भी लगातार प्रवासी श्रमवीरों से लेकर उत्तर बिहार के बाढ़ ग्रस्त जिलों में फंसे लोगों तक राहत पहुंचाने का कार्य कर रही हैं।


Spread the news
Sark International School