सुपौल : सिमराही की बेटी ने यूपीएससी परीक्षा में लहराया परचम, बाढाया जिला का मान

Sark International School
Spread the news

राघोपुर से सिकंदर आलम की रिपोर्ट :

राघोपुर/सुपौल/बिहार : सिमराही की बेटी कुमकुम सेन ने संघ लोक सेवा आयोग 2019 की परीक्षा में 306 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है।

 कुमकुम सेन के पिता दीपक सेन सिमराही के वार्ड 5 के निवासी हैं। भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत दीपक सेन फिलहाल झारखंड के पाकुड़ में रह रहे हैं। कुमकुम सेन की शिक्षा पाकुड़ व रांची में हुई। उन्होंने डी ए वी पब्लिक स्कूल पाकुड़ से वर्ष 2006 में 90 प्रतिशत अंक के साथ मैट्रिक पास की। वहीं से उन्होंने 12 वी पास किया। रांची से स्नातक करने के बाद दिल्ली में रहकर यू पी एस सी के परीक्षा की तैयारी की।

उन्होंने बताया कि पांच प्रयास में उसे यह सफलता मिली। कुमकुम का भाई विष्णु सुमन हैदराबाद में कंप्यूटर इंजीनियर है।

कुमकुम के इस सफलता की सूचना से सिमराही सहित जिले के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। प्रसन्नता व्यक्त करने वाले में वैद्य रीतेश मिश्र, रत्नेश मिश्र, गौतम सेन, सिटी सेन, सुमित सेन, अमित सेन, काली सेन, संजय सेन, प्रदीप सेन मो नूर आलम आदि शामिल हैं।

कुमकुम के रिश्ते में चाचा सिमराही वार्ड 5 निवासी सुब्रत सेन पूर्व में यू पी एस सी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर वर्तमान में छपरा में जिलाधिकारी हैं।


Spread the news
Sark International School