नालंदा : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचित पदाधिकारी एवं कोषांग प्रभारी के साथ बैठक

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन को लेकर तैयारियों की समीक्षा के लिए आज सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं विभिन्न जिला स्तरीय  कोषांग के नोडल पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई।

बैठक में अपर समाहर्ता एवं उप विकास आयुक्त ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को कोषांग के सभी सदस्यों के साथ आंतरिक बैठक सुनिश्चित करने को कहा। इस बैठक में कोषांग के प्रभारी कोषांग द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत रूपरेखा टाइमलाइन के साथ निर्धारित करेंगे तथा निर्धारित समय सीमा के अनुरूप कार्यों का निष्पादन सुनिश्चित करने,  कार्मिक कोषांग को सभी कर्मियों के डेटाबेस का सत्यापन कार्य अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

स्वीप कोषांग को कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया। प्रशिक्षण कोषांग द्वारा 189 मास्टर ट्रेनर को चिन्हित किया गया है। सभी मास्टर ट्रेनर को 5 अगस्त से 8 अगस्त की अवधि में दो-दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी मास्टर ट्रेनर विधानसभा वार, प्रखंड वार अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे। ईवीएम वीवीपैट कोषांग की देखरेख में एफएलसी का कार्य नालंदा कॉलेज में बेल केक्षइंजीनियरों द्वारा किया जा रहा है। बैलट यूनिट एवं कंट्रोल यूनिट का एफएलसी किया जा चुका है। वर्तमान में वीवीपैट का एफएलसी  किया जा रहा है, जो 5 दिनों में पूर्ण हो जायेगा। सामग्री कोषांग द्वारा सभी आवश्यक सामग्रियों के दर निर्धारण हेतु निविदा के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है। अन्य सभी कोषांग के प्रभारियों को कोषांग से संबंधित कार्यों के निष्पादन हेतु आवश्यक सामग्रियों की अधियाचना सुनिश्चित करने को कहा गया।  सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं कोषांग के प्रभारी को सभी प्रकार के कार्यों में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा के हर संभव उपाय का अनुपालन करने को कहा गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सभी निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School