मधेपुरा के पुरैनी प्रखंड में दो कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप

Spread the news

वसीम अख्तर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के पुरैनी प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी में बुधवार को लिये गये 50 लोगो के कोविड-19 सैम्पल में से एक आंगनबाड़ी सेविका और एक आरटीपीएस कर्मी का भाई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसकी पुष्टी स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार ने किया।

मिली जानकारी अनुसार बीते बुधवार को प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरैनी में जिले से आयी स्वास्थ्य टीम द्वारा चिकित्सा पदाधिकारी विनय कृष्ण प्रसाद की देखरेख में लैब टैक्निशियन सत्येंद्र कुमार एवं विजय कुमार ने कोविड-19 का 50 लोगों का सैम्पल लिया था जिसमें प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी सहित स्वास्थ्य विभाग और थाना के स्टाफ सहित अन्य लोग शामिल थे। जिसमें से पुरैनी प्रखंड में कार्यरत आलमनगर निवासी एक कर्मी का भाई सहित प्रखंड के गणेशपुर पंचायत की एक आंगनबाड़ी सेविका कोरोना पॉजिटिव पाए गये जबकी बाकी सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया है।

वहीं सोमवार को कोरोना पॉजिटिव की सूचना प्रखंड में आग की तरह फैल गयी जिससे बाजार मे हड़कम्प मच गया लेकिन इसके इतर की लोग इन चीजों से अनजान बेधड़क बाजार में घुमते नजर आए।

वहीं अंचलाधिकारी रामावतार यादव ने बताया की पॉजिटिव पायी गयी सेविका को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है, जबकी महिला जिस वार्ड की है उसको कंटेन्टमेंट जोन बनाया जा रहा है।

मास्क नहीं पहनने वालों के कट रहे चालान, बावजूद लोग नही हो रहे सतर्क : बिहार में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क, फेस कवर, चेहरा नहीं ढकने पर जुर्माना के प्रावधान को कानूनी तौर पर अमली जामा पहनाने के बाद उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देने के बाद से थाना क्षेत्र में प्रतिदिन मास्क नही पहनने वालों का चालान काटा जा रहा है, बावजूद लोग सतर्क नहीं है। थानाध्यक्ष दीपक चन्द्र दास ने बताया की मास्क नही पहनने वालों और लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।


Spread the news