छातापुर/सुपौल/बिहार : राजद के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य सङक एसएच 91 पर निकाले गए दो दो साईकिल जुलुस में सैकड़ों कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए।
रामपुर पंचायत के सिद्धिकी चौक स्थित पनोरमा हॉस्पिटल के प्रांगण से निकाली गई रैली का नेतृत्व यूवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव संजीव मिश्रा कर रहे थे। एसएच 91 मुख्य मार्ग से भर्मण करते हुए प्रखंड कार्यालय तक पहुंचकर रैली का समापन किया गया। इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्तओं ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी भी किए। वहीं पार्टी के प्रखंड कार्यालय से भी साईकिल रैली निकाला गया । जुलूस के पश्चात प्रखंड कार्यालय के सामने हाइवे पर पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। जुलूस व पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओं ने डबल इंजन वाली सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
पार्टी के नेताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के गलत व जनविरोधी नीति के कारण महंगाई चरम पर है। पेट्रोल डीजल के किमत में आग लगी हुई है। बेरोजगारी की समस्या विकराल होती जा रही है। प्रवासियों को रोजगार नहीं मिलने के कारण पुनः वे रोजगार की तलाश में बाहरी प्रदेश पलायन करने को मजबुर हैं। शिक्षकों के बेतन भूगतान में विलंब की समस्या लगातार बनी हुई है। वहीं अपराध का ग्राफ दिनोंदिन बढता ही जा रहा है। केंद्र व राज्य की सरकार सभी मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। इन समस्याओं के खिलाफ पार्टी के द्वारा संघर्ष अभियान चलाकर आमलोगों को जागरूक किया जाएगा। ताकि आगामी चुनावों में डबल इंजन वाली सरकार को सत्ता से बेदखल किया जा सके।
मौके पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी, प्रदेश महासचिव जहूर आलम, जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर उर्फ रमेश कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, मोहन यादव, नंदकिशोर यादव, अनुरंजन यादव, बबलु कुसियैत, राजेश कुमार यादव, पंकज झा, रंजय मसैता, अखिलेश यादव, ताराचंद यादव, प्रदीप यादव, अभिनंदन यादव, राजु खान, ललन साह, संजय सरदार, खुर्शीद आलम, आजाद राही, महफूज आलम, जियाउल्लाह मुख्य रूप से मौजूद थे।