मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो पंचायत, वार्ड एक में शुक्रवार की सुबह विवादित जमीन में दूसरे पक्ष के द्वारा घर बनाने का विरोध करने पर जमकर मारपीट की घटना हुई। मारपीट में घायल 65 वर्षीय भूषण ठाकुर की इलाज के दौरान मधेपुरा सदर अस्पताल में मौत हो गई है।
बताया गया कि जिस जमीन को लेकर विवाद और मारपीट की घटना हुई है। उसका न्यायालय में वर्षों से मामला चल रहा है। फिर भी पड़ोसी महाराज ठाकुर समेत परिवार के लोगों ने शुक्रवार को विवादित जमीन में घर बना रहे थे। जिसका विरोध करने पर सपरिवार के द्वारा सुबह करीब 9 बजे मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। इस दौरान गंभीर रूप से घायल भूषण ठाकुर को परिजनों ने आनन फानन में पीएचसी पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।
इससे पहले हीं पीएचसी में भर्ती भूषण ठाकुर के बयान पर ग्यारह लोगों को नामजद कर थाना में आवेदन दिया गया था। बताया गया कि मारपीट के दौरान बीच बचाव करने गए भूषण ठाकुर की पत्नी और पुतहू को भी चोट लगी है। उनकी मौत से परिवार वालों में मातमी माहौल बना हुआ है। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि मारपीट से संबंधित आवेदन दिया गया था। लेकिन इलाज के दौरान वादी की मौत हो गई है। जिसको लेकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। घटना में दोषी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।