बिहार के छात्रों को UPSC, BPSC की परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए “द ऑफिसर एकेडमी” की शुरुआत

Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : कोरोना के बढ़ते कहर के कारण जहां पूरे प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है, ऐसे में यूपीएससी बीपीएससी परीक्षा में शत सफलता दिलाने के लिए देश के नंबर वन एजुकेटर शशि शरण के द्वारा राजधानी पटना में ऑनलाइन कोचिंग क्लास देने वाले संस्थान “द ऑफिसर्स  एकेडमी” की शुरुआत आज राजधानी पटना के मछुआ टोली में की गई।

इस संस्थान के द्वारा प्रशासनिक परीक्षाओं व दरोगा परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को ऑनलाइन क्लास की सुविधा प्रदान की जाएगी। यूपीएससी बीपीएससी व अन्य राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की भी ऑनलाइन तैयारी की व्यवस्था है। संस्थान के निदेशक ने बताया कि कोरोना काल मे जब विद्यार्थी अपने पढ़ाई और परीक्षा को लेकर चिंतित थे, तभी शशि शरण सर द्वारा द  ऑफीसर्स The Officer’s Academy की स्थापना की गई, जिसमें कई माहिर शिक्षक भी है। यहाँ बैच आने वाले बिहार दरोगा मेन्स को ध्यान में रख के बनाया गया है जिसका उद्देश्य आने वाले बिहार दरोगा मेन्स परीक्षा से पहले विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयार करना है।

उन्होंने कहा कि समाज के गरीब तबके वाले विद्यार्थी के लिए बहुत ही लाभदायक है क्यों कि यह बिल्कुल ही मुफ्त में दिया जा रहा है। इसमे अलग अलग 8 शिक्षको द्वारा सभी विषयों की सम्पूर्ण तैयारी करवाई जाएगी । इसके साथ ही प्रतिदिन सेट प्रैक्टिस भी करवाया जाएगा। शिक्षको की अनुभवी टीम जिसमे प्रख्यात शिक्षक जिसमे शशि शरण सर जो पूरे भारत मे अनअकादमी के बीपीएससी के नंबर वन शिक्षक है, यह प्लेटफार्म उन तमाम बच्चो के लिए वरदान साबित होगा जो बिहार दरोगा की तैयारी कर रहे है। यह बिल्कुल मुफ्त कोर्स रहेगा जो सभी विद्यार्थियों को यूटयूब के माध्यम से मिलेगा ।


Spread the news