मधेपुरा : आसमानी बिजली की जद में आने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत, परिवार में मातम

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : गुरुवार की शाम मुरलीगंज  के जोरगामा पंचायत में एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत ब्रजपात की जद में आने से मौके पर ही हो गई।

जानकारी अनुसार आज शाम चार बजे मृतक शंभू मोदी अपने घर से बाहर भैंस चरा रहा था, उसी दौरान आसमानी बिजली उसके पास गिरी और उसके जद में आते ही शंभू मोदी की मौत मौके पर ही हो गई।   शंभू मोदी के आकस्मिक मौत से परिवार वालों में मातमी सन्नाटा छा गया है। वहीं आस पास का माहौल गमगीन हो गया है। दूसरी तरफ बज्रपात से हो रही मौत से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल कायम है।

वीडियो यहाँ देखें :
https://youtu.be/jxA6YG-UVrg

बताया गया कि लाॅक डाउन के अवधि में शंभू मोदी दिल्ली से रिक्शा से 15 दिनों का सफर तय कर अपने घर जोरगामा पहुंचे थे। जिसे क्वारंटीन भी किया गया था।

इस संबंध में सीओ शशीभूषन कुमार ने कहा कि बज्रपात से एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली है। परिजनों को सनहा दर्ज कराने की बात कही गई है।


Spread the news
Sark International School