सुपौल : सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

Spread the news

 छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट:

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक राजेंद्र ठाकुर की सेवानिवृत्ति पर मंगलवार की संध्या विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

 थानाध्यक्ष अनमोल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में शामिल पुलिस इंस्पेक्टर त्रिवेणीगंज एसके प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा श्री ठाकुर को भावभीनी विदाई दी गई।

समारोह के दौरान इंस्पेक्टर श्री प्रसाद ने पुअनि श्री ठाकुर को कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी बताया, कहा कि जिस प्रकार किसी भी जीव का जन्म और मृत्यु  निश्चित रहता है, ठीक उसी तरह सरकारी सेवा में आने के उपरांत सेवानिवृत्त होना भी तय रहता है।  इंस्पेक्टर श्री प्रसाद ने श्री ठाकुर को अपनों के बीच स्वस्थ शेष जीवन जीने के लिए शुभकामनाएं दी। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि श्री ठाकुर के सेवानिवृत्त हो जाने से उन्होंने एक कर्मठ व अनुभवी पुलिस पदाधिकारी को खो दिया है, अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान इकाई के रूप में सेवाकाल के दौरान श्री ठाकुर को गार्जियन जैसा परामर्शी बने रहने के लिए हमेशा याद रखेंगे, थाना कर्मियों के अलावे  समाजसेवी मकशुद ने भी श्री ठाकुर के सेवाकाल की सराहना की, कहा कि आमलोगों के बीच एक सुलझे हुए पुलिस पदाधिकारी के रूप में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

विदाई समारोह में भावविभोर श्री ठाकुर ने  सेवानिवृत्ति पर मिले स्नेह और सम्मान के लिए सबों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवानिवृत्ति के बावजूद पुलिस को जब भी उनके सहयोग की जरूरत होगी वे हाजिर रहेंगे।

 मौके पर पुअनि सुरेश प्रसाद, अंगीशा कुमारी, राजु कुमार, सअनि जयकृष्ण दूबे, प्रमोदित कुमार भट्ट, सुधीर कुमार, पंकज कुमार, थाना प्रबंधक रूपेश कुमार, थाना लेखक अभिषेक कुमार, समाजसेवी मकशुद मसन, मो अजीज, मो जहांगीर आदि थे।


Spread the news