मधेपुरा /बिहार : वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच दिव्यांगजनों के लिए अच्छी खबर है । उनके लिए आगामी 03 जुलाई 2020 को -न्यायालय का आयोजन होगा । दिव्यांगजन आवश्यक सेवाओं से जुड़ी शिकायतें आॅनलाईन दर्ज करा सकते हैं, जिसकी सुनवाई भी आॅनलाईन ही होगी।
उक्त बाबत राज्य आयुक्त, नि:शक्तता (दिव्यांगजन), बिहार सरकार ने सहरसा, सुपौल और मधेपुरा के लिए सार्वजनिक सूचना प्रसारित कर कहा है कि जरूरतमंद 2 जुलाई के अपराह्न 3 बजे तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने शिकायत दर्ज कराने के लिए जो सूचनाएं प्रसारित किया है उसे जनहित में “द रिपब्लिकन टाइम्स “ हूबहू प्रकाशित कर रहा है –
आमंत्रण / सूचना :-
Online e-Court for PwD (Redressal of Grievances)- Koshi Division
कोशी प्रमण्डल – दिव्यांगजनों के लिए ऑनलाइन ई-न्यायालय का आयोजन (शिकायतों का निपटारा)
सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल जिला के दिव्यांगजनों के सहायतार्थ हेतु ऑनलाइन ई-न्याायालय का आयोजन 03 जुलाई 2020 (शुक्रवार) को
दिनांक : 03 जुलाई 2020 (शुक्रवार) को सुवह 11:00 बजे से अपराहण् 2:00 बजे तक
कोविड-19 (COVID-19) के दौरान दिव्यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए व्यापक दिव्यांगता समावेशी दिशानिर्देशों के तहत विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य आयुक्त नि:शक्तता द्वारा दिव्यांगजनों के लिए प्रमण्डलवार के तहत 03 जुलाई 2020 (शुक्रवार) को सुवह 11:00 बजे से कोशी प्रमण्डल के दिव्यांगजनों के लिए ऑनलाइन ई-कोर्ट का आयोजन कर कोविड-19 के दौरान हो रही समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण किया जायेगा।
कोशी प्रमण्डंल (सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल जिला) के दिव्यांगजन 1. पेंशन से संबंधित, 2. राशन एवं राशन कार्ड से संबंधित, 3. पुनर्वास से संबंधित, 4. कोविड-19 राहत से संबंधित, 5. मनरेगा जॉब कार्ड एवं 6. अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायतें आनॅलाइन न्यायालय में कर सकते हैं।
सहरसा, मधेपुरा एवं सुपौल जिला के दिव्यांगजन अपनी शिकायत ऑनलाइन लिंक https://forms.gle/cBGG2wZGCghkAaWa8 पर करें या अपना हस्तलिखित शिकायत पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, फोटो, मोबाइल नं०, ईमेल आदि के साथ ईमेल [email protected] या व्हाट्सअप नं० 9431015499 पर दि० 02 जुलाई 2020 (गुरूवार) अपराहण् 3:00 बजे तक कर सकते हैं। सभी अपना नाम, पता एवं शिकायत बोलते हुए 30 सेकेण्ड का विडियो बनाकर भी भेजेंगे।
नोट – आपका शिकायत पत्र स्वीकार होने के बाद आपको ऑनलाइन ई-कोर्ट में ऑनलाइन भाग लेने के लिए कोड दिया जायेगा जिससे आप ई-कोर्ट में 03 जुलाई 2020 (शुक्रवार) को ऑनलाइन जुड़ सकते हैं एवं आपकी समस्या का निवारण किया जायेगा। विशेष जानकारी के लिए फोन नं० 0612-2215041एवं हेल्प लाईन नं० 8448385590 पर संपर्क कर सकते हैं।