सुपौल : छातापुर में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

Sark International School
Spread the news

छातापुर से संवाददाता रियाज खान की रिपोर्ट :
छातापुर/सुपौल/बिहार : लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों की शहादत पर सोमवार की संध्या राजेश्वरी पश्चिमी पंचायत में युवा शक्ति के युवाओं एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दो मिटन का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई तथा सभी लोगो ने कैंडिल मार्च भी निकाला ।

हाथों में तिरंगा व कैंडल लिए मौन जुलूस निकाली गई। जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए राजेश्वरी पंचायत भवन के प्रांगण तक पहुंचा और वहां पर चीनी राष्ट्रपति सी जिनपिंग और चीनी सैनिक का पुतला दहन किया गया । वही अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए मोमबत्ती जलाकर उन को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई ।
युवा शक्ति राजेश्वरी के अध्यक्ष सोना झा ने कहां कोसी के लाल एवं बिहार समेत पूरे देश के 20 जवानों ने भारतीय मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण गावांया है। सभी जवानों को देश हमेशा याद रखेगा और जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगा।
उन्होंने कहा कि कोशी का बेटा कुंदन कुमार के माता-पिता को युवा शक्ति सलाम करता है, जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया। जो देश के लिए शहीद हुआ है।
ब्राह्मण महासंघ के युवा जिला अध्यक्ष सोनू झा सम्राट ने कहा कि शहिद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी। जब संपूर्ण देशवासी चाइनीज सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर देंगे।

मौके पर हरि मिश्रा, कन्हैया मिश्रा, भवेश मिश्रा, पिट्टू सिंह, राजा कुमार, अंकित कुमार, अनंत कुमार, कूक्कू कुमार, गोलू कुमार, रोहन कुमार, बीरबल, दोलत कुमार, सूरज कुमार, सुपर, पीयूष आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School