मधेपुरा : मजदूरों की उग्र भीड़ और पुलिस में टकराव, मौके से जान बचाकर भागी पुलिस

Sark International School
Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : कुमारखंड थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडिस्थान पंचायत के छरापट्टी, मु्सहरी गांव में पंजाब से मजदूर को लेने आई बस शनिवार को देर शाम में गांव में खड़ी थी। उसी दौरान कुमारखंड प्रखंड मुख्यालय के चार-पांच उचक्के युवक बोलोरो वाहन से पंहुचकर बस ड्राइवर को हाड़काते हुए पूछा कि यहाँ के मजदूर को आप किस आधार पर पंजाब ले जा रहे है, जिसपर ड्राइवर के द्वारा पास दिखाते ही सभी उचक्के टाइप के युवक ड्राइवर से वाहन पास लेकर उलझ गए। जिसको देखकर पंजाब जाने को तैयार मजदूर और उनके परिजनों द्वारा वाहन पास छीनने का विरोध किया गया तो वह लोग ग्रामीणोंं से भी उलझ गए, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण मजदूर ने सभी उचक्के युवक को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी ।

 सूचना मिलने के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों के चंगुल उन युवकों छुड़ाकर अपने हिरासत में ले लिया, और जैसे ही पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवक को थाना लाया जा रहा था कि उसी दौरान  सैकड़ों की तादाद में महादलित समुदाय के स्थानीय मजदूर, वहाँ आ धमके और पुलिस वाहन को घेर लिया, हालात को बेकाबू होता देख स्थानीय पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने जैसे ही पुलिस वाहन से उतरी कि तभी मौके का फायदा उठाकर हिरासत में लिए गए युवक मौके से फरार हो गए।

जिसके बाद महादलित समुदाय के के लोग उग्र हो गए और थानाध्यक्ष सियावर मंडल के उपर उचक्कों को भगाने का आरोप लगाते हुए धक्का मुक्की करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि थानाध्यक्ष और पुलिसफोर्स को जान बचाने के लिए एक कपड़े की दुकान में छुपना पड़ा ।

इस दौरान प्रदर्शनकारी उग्र रूप धारण कर दो घंटे तक राम जानकी मंदिर के समीप स्टेट हाईवे को जाम कर जमकर बवाल काटा और प्रदर्शन के दौरान कपड़े की दुकान में तोडफोड कर काफी नुकसान पंहुचाया । वहीं सूचना मिलते ही अन्य थाना से आई अतिरिक्त पुलिस को भी आक्रोशित भीड़ खदेड़ने लगी और पुलिस को वहाँ से भागना पड़ा ।

इधर घटना की सूचना मिलते ही एस पी संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ वसी अहमद, एस डी एम वृन्दालाल, कई थाना के पुलिस समेत कमांडो दस्ता लेकर मौके पर पहुंचे जिसके बाद आक्रोशित भीड़ को मौके से खदेड़ दिया गया, इस दौरान एक प्रदर्शनकारी युवक को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है ।

मौके पर सीओ जय प्रकाश राय, कुमारखंड थानाध्यक्ष सियावर मंडल, श्रीनगर अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी,भतनी ओपी अध्यक्ष परसुराम दास, बेलारी ओपी अध्यक्ष रनवीर राऊत प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पिंटू यादव, पूर्व मुखिया मुकेश कुमार, श्याम सिंह अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School