
उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को कुलपति प्रो डा ज्ञानंजय द्विवेदी ने बीएनएमयू के सभी अंगीभूत महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों के साथ एक आवश्यक बैठक की। बैठक के दौरान कुलपति ने कहा कि यह विश्वविद्यालय हम सबों का है, हम सबों को मिलकर इसका विकास करना है, यह सच है कि हमारे पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, लेकिन जितना संसाधन है, उतने में ही हमें बेहतर काम करना है। हम सबों को विश्वविद्यालय के विकास में अपनी पूरी शक्ति लगानी है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन नैक मूल्यांकन के लिये प्रतिबद्ध है, सभी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रभारी प्रधानाचार्य इस दिशा में आवश्यक कदम उठायें, सभी टीम भावना से काम करें, नैक मूल्यांकन में सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी होनी चाहिये।
