नालंदा: भारी मात्रा में शराब बरामद,चालक गिरफ्तार

Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिला मुख्यालय बिहारशरीफ स्थित बिहार थाना क्षेत्र के खैराबाद मोहल्ले में सुमो गाड़ी से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।

सूत्रों के अनुसार बिहार थाना पुलिस देर रात्रि गश्ती के दौरान खैराबाद की ओर जा रही थी, उसी समय एक टाटा सूमो गाड़ी का चालक पुलिस की गाड़ी को देखते ही गाड़ी लेकर  भागने का प्रयास करने लगा और एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में जाकर धक्का मार दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में शराब बरामद किया और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। इलेक्ट्रॉनिक दुकान मालिक ईश्वर रविदास ने बताया कि दुकान में लगभग ₹25000 मूल्यों की सामान की क्षति हुई है।

बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि बीती रात गश्ती गाड़ी को देखते ही एक सूमो गाड़ी भागने लगा और भागने के क्रम में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान से जा टकराई जिसके बाद वहां पर पुलिस पहुंच कर गाड़ी की तलाशी लेने पर शराब को बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जो नवादा जिले के सिरदला प्रखंड निवासी आर्यन राज है, यह शराब नवादा से बिहारशरीफ लाई जा रही थी। जिसमें किंगफिशर बियर 500ml का 192 बोतल और 300ml का 2000 बोतल, चैंपियन देसी शराब बरामद किया गया है। चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है और गाड़ी मालिक के तलाश में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है के एक व्यक्ति भागने में सफल रहा जो गाड़ी पर डिलीवरी के लिए ले जा रहा था, फिलहाल पुलिस कारोबारियों पर कार्रवाई करने में जुटी है।


Spread the news