सहरसा : आम पर पड़ी लॉकडाउन की मार, नहीं मिल रहे खरीदा, कारोबारी परेशान, मुआवजे की मांग

Spread the news

सहरसा से सरफराज आलं की रिपोर्ट :

सहरसा/बिहार : कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी के कारण लगातार जारी लॉक डाउन में आम के कारोबार भी काफी प्राभवित हुआ है, जिससे आम व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट मंडराने लगी है ।

विज्ञापन

दरअसल सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर स्थित प्रसिद्ध वृंदावन में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है । सैकड़ों बीघा में फैले इस वृदावन बागान में हर साल बड़े पैमाने पर आम की खेती की जाती है, जहां से हर साल कई राज्यों में आम जाया करता था। लेकिन कोरोना महामारी की इस घड़ी में और लॉक डाउन की मार से आम व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है ।

यह वही वृदावन है जहां से आम हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में जाया करता था, लेकिन इस बार लॉक डाउन की वजह से आम सप्लाई नहीं होने से व्यापारियों में मायूसी छाई हुई है । वहीं सप्लाई बंद होने से काफी मात्रा में आम की फसल बर्बाद हो रही है ।

आम के कारोबार से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि सरकार हम लोगों को मुआवजा दे, क्योंकि इस साल हम लोग काफी घाटे में चल रहे हैं ।


Spread the news