मधेपुरा : कुमारखंड CHC के दो डॉक्टर बारह स्वास्थ कर्मी समेत चौदह कर्मी कोरोना पॉजिटिव, CHC सील, सभी स्वास्थ्य सेवा ठप   

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड मधेपुरा

 कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : सी एच सी कुमारखंड में दो डाँक्टर समेत बारह स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना संक्रमित पोजिटिव होने की रिपोर्ट मिलते ही प्रखं के आम लोग काफी भयभीत है। फिलहाल अस्पताल को सिविल सर्जन के निर्देश पर सील कर  दिया गया और सभी प्रकार की स्वास्थ सेवाए अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।

वहीं कोरोना पॉजिटिव रिजल्ट आने के बाद डाँक्टर समेत सभी कर्मी भी सकते में आ गए हैं।  कुमारखंड सीएचसी में कोरोना संक्रमित का रिज़ल्ट आने पर सीएस के आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सोमवार को ही देर रात में सील कर दिया गया है ।

जानकारी अनुसार 28 मई को सदर अस्पताल से प्रखंड मुख्यालय कुमारखंड में संचालित हेल्थ कोरेंनटाइन सेंटर में कोरेंनटाइन किए गए 30 प्रवासी और कुमारखंड सीएचसी के दो डाँक्टर समेत 8 स्वास्थ्य कर्मी का सैम्पल संग्रह कर जांच के लिए भेजा गया था। 29 मई को सभी 38 व्यक्ति का रिपोर्ट आया था। जिसमें कुमारखंड सीएचसी के एक डाटा ऑपरेटर सहित 4 अन्य लोगों का रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुमारखंड प्रबंधन द्वारा कार्यवाही करते हुए 30 मई को कोविड -19 सैम्पल संग्रह टीम द्वारा सीएचसी के 41 स्वास्थ कर्मी एक प्राईवेट वाहन के चालक और एक कुमारखंड थाने के जमादार का सैम्पल संग्रह कर कुल 35 कर्मी का सैम्पल दरभंगा मैडिकल कालेज अस्पताल और 8 कर्मी का जननायक कर्पूरी ठाकुर मैडिकल कालेज अस्पताल, मधेपुरा जांच के लिए भेजा गया था।

सोमवार की देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के बाद खुलासा हुआ है कि कुमारखंड सीएचसी के 2 डाँक्टर, 3 एएनएम, 1 लेखापाल, 1 डाटा ऑपरेटर, एक लेखापाल, 2 गार्ड, 1 फ़ोर्थ ग्रेड कर्मी ओर आउट सोर्सिंग के एक प्राईवेट वाहन के चालक, दो सफाई कर्मी और 1 रसोइया  कुल 14 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस पोजिटिव रिपोर्ट आते ही कोविड 19 एम्बुलेंस से सभी 14 संक्रमित व्यक्तियों  को मधेपुरा जननायक कर्पूरी ठाकुर मैडिकल काॅलेज अस्पताल में संचालित आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट कर दिया गया है । बाकी बचे सभी कर्मी का सैंपल लेने की प्रक्रिया जारी है ।


Spread the news